धनतेरस पर सजा बाजार, ग्राहक का इंतजार - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

12 नवंबर 2020

धनतेरस पर सजा बाजार, ग्राहक का इंतजार

मुरलीगंज: धनतेरस को लेकर बाजार पूरी तरह से सज-धज कर तैयार है, गुरुवार की सुबह से मुरलीगंज में लोग आभूषण, इलेक्ट्रॉनिक, वाहन व बर्तन की जमकर खरीदारी कर रहे हैं. विभिन्न कारोबारियों की मानें तो इस बार धनतेरस को लेकर 20 करोड़ से भी अधिक के कारोबार होने की संभावना है. इस दिन का जितना इंतजार खरीदारों को रहता है. धनतेरस को लेकर बुधवार को ही विभिन्न व्यवसायियों ने अपनी दुकानों को पूरी तरह सजा लिया था. 

वैसे सामान जिसकी डिमांड अधिक होती है. उसे दुकान में काफी प्रमुखता से जगह दिया गया है़ साथ ही लेटेस्ट मॉडल व नयी भेराईटीज को दुकान में आकर्षक तरीके से रखा गया है. वही मुरलीगंज गोलबाजार स्थित नामी व विश्वसनीय प्रतिष्ठान साहा इलेक्ट्रॉनिक एजेंसी में ग्राहकों के लिए ऑनलाइन से भी कम कीमत पर टीवी, एलईडी, स्मार्ट टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, मोबाइल, होम एवं किचन उपकरण के कलेक्शन के लिए पूरे कोशी क्षेत्र में विख्यात हैं. 

प्रोपराइटर प्रभु नारायण साहा ने बताया कि हमारा लक्ष्य होता है कि हमारे ग्राहक हमारे दुकान से संतुष्ट होकर अपने पसंद के इलेक्ट्रॉनिक एवं होम उपकरण लेकर घर जाएं. साहा जी ने प्रत्येक खरीद पर सुनिश्चित उपहार भी देने की बात कही है। साथ ही बजाज फाइनेंस की सुविधा भी दे रहे है इस वजह से आम ग्राहक भी अपने पसंद के सामान साहा इलेक्ट्रिकल में आराम से किस्त में ले रहे है. ताकि ग्राहकों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो. 


ग्राहकों की पसंद और सुविधा का पूरा ख्याल रखा जाता हैं. दुकान में कम दाम से लेकर अधिक दामों तक के आधुनिक उपकरण उपलब्ध हैं. हमारा प्रयास रहता हैं कि ग्राहको को उनकी पसंद के अनुसार सामान मिल जाए. इसीलिए साहा इलेक्ट्रॉनिक एजेंसी शहरी व ग्रामीण इलाकों के ग्राहको की पहली पसंद बनी हुई है मैनिजिंग डाइरेक्टर ज्योतिष कुमार बताया कि हमारे प्रतिष्ठान में मुरलीगंज के अलावे कोसी क्षेत्र के सभी जिलों के प्रखंडों से लोग यहां खरीदारी करने आते हैं. 

त्योहारों से लेकर शादी विवाह व अन्य समारोह पर गिफ्ट के लिए एलईडी, रेफ्रिजरेटर, वाशिंग मशीन, हॉकिंस कुकर, उषा एवं बजाज के प्रोडक्टस का कलेक्शन ग्राहकों को लुभाता आरहा हैं. साहा में खरीददारी के लिए शहर व ग्रामीण इलाके सहित अन्य दूर के ग्राहकों की काफी भीड़ लगी रहती हैं डाइरेक्टर नीतेश निराला ने बताया कि दीवाली को लेकर खरीदारी तेज हो गई है. 


हमारा मकसद है इलाके का ग्राहक उचित दाम पर ओरिजिनल सामान मुरलीगंज में ही ऑनलाइन से भी कम किमत खरीदे और वोकल फॉर लोकल के सपने को साकार करें, ग्राहकों को ऑफर के साथ प्रोडक्ट में फेस्टिवल बोनांज़ा स्कीम दिया जा रहा है. दुकानों पर सुबह से देर शाम तक खरीदारों की भीड़ लगी रहती है. दीवाली के हिसाब से इंडक्शन कुकर जुसर, आयरन फैंसी लाइट और मिक्सर ग्राइंडर की नई-नई वैराइटयां बाजार में उपलब्ध हैं. साथ ही उन्होंने अपने ग्राहकों को दीपावली एवं छठ की शुभकामनााएं देते हुए लोगों सेे शांति पूर्ण त्यौहार मनाने की अपील की.



पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages