दर्जनों छात्रों ने बीपीएससी की मुख्य परीक्षा में पाई सफलता - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

9 जून 2021

दर्जनों छात्रों ने बीपीएससी की मुख्य परीक्षा में पाई सफलता


मधेपुरा: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से आयोजित 64वीं प्रशासनिक सेवा परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी हो गया है. जिसमें पूरे बिहार में लगभग एक दर्जन हलवाई समाज के छात्रों ने बीपीएससी की परीक्षा में उत्तीर्ण होकर हलवाई समाज का नाम रोशन किया है. बच्चों के इस सफलता से कानू हलवाई समाज एवं शुभचितकों में खुशी की लहर है. उत्तीर्ण कानू बच्चों को हलवाई समाज से जुड़े लोगों ने शुभकामना देते हुए उनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

जानकारी के अनुसार शशि कुमार, मनोज गुप्ता, रोहित कुमार, नंदन गुप्ता, ईशा रंजन, सुमन लता, प्रिया गुप्ता, आकाश दिप, आकाश कुमार, प्रियेश प्रियदर्शी, रूपेश कुमार, राजन गुप्ता आदि ने बीपीएससी 64 वीं की परीक्षा में सफ़लता पाई है. परीक्षा में सफल होने की जानकारी मिलते ही पूरे समाज में खुशी की लहर दौड़ गई. वहीं सभी सगे-संबंधी परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर उन्हें बधाई दे रहे थे. उत्तीर्ण सभी छात्रों ने बताया कि परिवार वालों के सहयोग और कड़ी मेहनत के बदौलत यह सफलता मिली है.

खुशी के इस अवसर पर कानू हलवाई सेना (संस्थापक)  परितोष गुप्ता ने कहा कि ईमानदार प्रयास करें तो हर किसी को बेहतर फल मिलता है. परीक्षा के परिणाम ने यह सिद्ध कर दिया कि किसी भी समाज का तब ही विकास हो सकता है जब समाज में शिक्षित लोग हो. उम्मीद है कि आने वाले समय में हलवाई समाज के अधिक से अधिक बच्चे सिविल सेवा तैयारी में जुटेंगे जिससे हलवाई समाज का विश्व स्तर पर परचम लहराया जा सके.  
कानू हलवाई समाज के राष्ट्रीय सचिव प्रवीण गुप्ता, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पंकज कुमार भारती, सभापति ई. नंदकिशोर साह, प्रदेश अध्यक्ष रंजीत गुप्ता, फाउंडर मेम्बर मधु कुमारी, गायक सुनीत साना, गरिमा उर्विशा, सुकेश राणा, रवि गुप्ता, अनिल गुप्ता, गौतम गुप्ता, चन्द्रगुप्त साह आदि ने उज्जवल भविष्य की कामना की है.


पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages