जनसंपर्क पदाधिकारी डाॅ. सुधांशु शेखर ने बताया कि इस योजना के संबंध में राज्यपाल सचिवालय, राजभवन, पटना से भी पत्र प्राप्त हुआ है. इसमें भारतीय रिजर्व बैंक के संबंधित अधिसूचना को संलग्न करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है. डाॅ. शेखर ने बताया कि योजना का विस्तृत ब्यौरा भारतीय रिजर्व बैंक की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है. इसके अंतर्गत प्रविष्टि भेजने की अंतिम तिथि 30 नवंबर, 2021 है. डाॅ. शेखर ने बताया कि कुलपति प्रोफेसर डाॅ. आर. के. पी. रमण ने विश्वविद्यालय शिक्षकों के बीच इस योजना के प्रचार-प्रसार का निदेश दिया है.
तदनुसार कुलसचिव प्रोफेसर डाॅ. मिहिर कुमार ठाकुर के माध्यम से संबंधित विभागाध्यक्षों एवं प्रधानाचार्यों को इस संबंध में पत्र भेजा जा रहा है. सभी विभागाध्यक्षों एवं प्रधानाचार्यों से अनुरोध किया गया है कि इस योजना को अपने शिक्षकों के बीच प्रचारित-प्रसारित करवाने का कष्ट करें, ताकि इस योजना की जानकारी अधिक से अधिक शिक्षकों को मिल सके और वे इस योजना में निर्धारित समय पर अपनी प्रविष्टि भेज सकें.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....