मधेपुरा: न्यू इंडिया@75 कैंपेन में बुधवार की सुबह तक 451 विद्यार्थियों के पंजीयन के साथ टी. पी. काॅलेज, मधेपुरा प्रथम स्थान पर आ गया है. एक दिन पूर्व 374 पंजीयन के साथ महाविद्यालय दूसरे स्थान पर था. लेकिन सघन जागरूकता अभियान से प्रेरित होकर मंगलवार को महाविद्यालय के 77 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया, जिससे महाविद्यालय नंबर वन पर आ गया. पंजीकरण के अंतिम दिन बुधवार को भी प्रधानाचार्य प्रोफेसर डाॅ. के. पी. यादव के नेतृत्व में अधिकाधिक विद्यार्थियों का पंजीकरण कराने हेतु सघन जनसंपर्क अभियान जारी रहा और जागरूकता रैली भी निकाली गई.
साथ ही राजकीय अंबेडकर कल्याण छात्रावास के छात्रावास अधीक्षक सह सिंडिकेट सदस्य डाॅ. जवाहर पासवान ने छात्रावास के सभी विद्यार्थियों का पंजीकरण कराया. इस तरह अंतिम सूची में टी. पी. काॅलेज के पंजीकृत विद्यार्थियों की संख्या पाँच सौ पार करने की उम्मीद है. उन्होंने घोषणा की कि इस कैंपेन में पंजीयन कराने वाले सभी विद्यार्थियों को बोनाफाइड सर्टिफिकेट बनाने एवं फीस स्ट्रक्चर देने में प्राथमिकता दी जाएगी. कैंपेन के जिला नोडल ऑफिसर सह विश्वविद्यालय जनसंपर्क पदाधिकारी डाॅ. सुधांशु शेखर ने बताया कि न्यू इंडिया कैंपेन का ऑनलाइन उद्घाटन समारोह गुरूवार को सुबह दस बजे निर्धारित है.
इस अवसर पर भारत सरकार के केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया मुख्य अतिथि एवं राज्यमंत्री भारती प्रवीण पवार विशिष्ट अतिथि होंगे. डाॅ. शेखर ने कैंपेन के राज्य संयोजक राहुल कुमार सिंह के हवाले से बताया कि उद्घाटन समारोह में सभी पंजीकृत प्रतिभागियों की भागीदारी अपेक्षित है.
न्यू इंडिया जागरूकता अभियान में मैथिली विभागाध्यक्ष डाॅ. उपेंद्र प्रसाद यादव, एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डाॅ. स्वर्ण मणि, एनसीसी पदाधिकारी लेफ्टिनेंट गुड्डु कुमार, राजनीति विज्ञान विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डाॅ. रोहिणी, बीबीए विभाग के मो. अब्दुर रहमान, बी. एड. विभागाध्यक्ष डाॅ. जावेद अहमद, कम्प्यूटर ऑपरेटर मणीष कुमार, सीनेटर रंजन यादव, काउंसिल मेम्बर दिलिप कुमार दिल, वाईएनपी डिग्री काॅलेज, रानीगंज के छात्र राजहारी कुमार, छात्र नेता आलोक कुशवाहा, शिक्षाशास्त्र विभाग के छात्र ऋषभ कुमार झा, शिक्षक अभिषेक साह, दीपक कुमार, सेहत केंद्र के पीयर एडूकेटर द्वय नीशू कुमारी एवं सूरज प्रताप तथा ब्रांड एम्बेसडर द्वय निशा कुमारी एवं सौरभ कुमार ने महत्वपूर्ण योगदान दिया.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....