मधेपुरा: बाला साहब फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले वेब सीरीज बनाई जा रही है. वेब सीरीज फिल्म ‘दो गज जमीन’ जल्द ही प्रदर्शित की जाएगी. पूर्ण रूप से पारिवारिक पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म का मकसद है पारिवारिक सिनेमा से दूर हो रही आबादी को फिर से सिनेमा से जोड़ना और उन्हें इसके लिए प्रोत्साहित करना. वेब सीरीज के निर्माता बाला सहाब ने कहा कि इन दिनों फिल्मों में आई फूहड़ता के कारण महिलाओं का बड़ा वर्ग सिनेमा से अलगाव की स्थिति में है. वे अब पहले की भांति फिल्में नहीं देखती हैं. जिस तरह महिलाएँ फिल्में देखने के लिए आज से कुछ वर्षों पहले तक घर से बाहर निकल सिनेमाघरों तक जाया करती थीं, उस संख्या में भारी कटौती आ गई है.
ऐसे में हमने ऐसी फिल्म बनाने की कोशिश की है कि हम फिर से सिनेमा को महिलाओं के पसंद में शामिल कर सकें. रिलीज के दिन कोशिश है कि अधिकांशतः महिलाएँ हमारी फिल्म देखे. उन्होंने बताया कि इस फिल्म की लेखिका और डायरेक्टर शांति प्रिया है. इसमें हीरो की भूमिका में राहुल भोजपुरीया एवं हीरोइन की भूमिका में सशीता रॉय हैं, जबकि ठाकुर की भूमिका बाला साहब खुद निभा रहे हैं. सुनीत साना, अकरम, चिंटू चैलेंज, अनमोल कुमार, कुमोद कुमार, सद्दाम आदि भी सह अभिनेता की भूमिका निभा रहे हैं.
(रिपोर्ट:- गरिमा उर्विशा)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....