विश्वविद्यालय एवं जिला प्रशासन के बीच समन्वय बैठक - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

22 जुलाई 2022

विश्वविद्यालय एवं जिला प्रशासन के बीच समन्वय बैठक

मधेपुरा: आगामी तीन अगस्त को निर्धारित दीक्षांत समारोह में राज्यपाल सह कुलाधिपति फागू चौहान के आगमन को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं. इस संबंध में शुक्रवार को विश्वविद्यालय प्रशासन एवं जिला प्रशासन के बीच एक समन्वय बैठक का आयोजन किया गया. साथ ही सभी पदाधिकारियों ने दीक्ष स्थल, कुलपति आवास सहित पूरे कैम्पस का निरीक्षण किया. इस अवसर पर कुलपति डॉ. आर. के. पी. रमण ने कहा कि राज्यपाल सह कुलाधिपति का आगमन न केवल बीएनएमयू, वरन् पूरे कोसी क्षेत्र के लिए गौरव की बात है. महामहिम के स्वागत की सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इसमें जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन का भी भरपूर सहयोग अपेक्षित है. जिलाधिकारी श्याम बिहारी मीणा ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर महामहिम की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे. जगह-जगह मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. कार्यक्रम स्थल पर अनाधिकृत एवं अवांछित व्यक्तियों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा. 

उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से राज्यपाल सह कुलाधिपति को हेलीपैड पर गार्ड आफ आनर दिया जाएगा. इस अवसर पर विश्वविद्यालय की ओर से वित्तीय परामर्शी नरेंद्र प्रसाद सिन्हा, डीएसडब्ल्यू डॉ. पवन कुमार, कुलानुशासक डॉ. बी. एन. विवेका, कुलसचिव डॉ. मिहिर कुमार ठाकुर, वित्त पदाधिकारी डॉ. अरूण कुमार झा, परीक्षा नियंत्रक आर. पी. राजेश, निदेशक अकादमिक डॉ. एम. आई. रहमान, विकास पदाधिकारी डॉ. ललन प्रसाद अद्री, परिसंपदा पदाधिकारी डॉ. गजेन्द्र कुमार, सीनेटर डॉ. नरेश कुमार, पीआरओ डॉ. सुधांशु शेखर, कुलपति के निजी सहायक शंभु नारायण यादव, पृथ्वीराज यदुवंशी आदि उपस्थित थे. जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की ओर से एसपी राजेश कुमार, डीडीसी नितिन कुमार सिंह, सदर एसडीओ नीरज कुमार, सदर डीएसपी अजय नारायण यादव सहित कई पदाधिकारियों की उपस्थिति रही.
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages