मधेपुरा: जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. सुधांशु शेखर ने परीक्षा नियंत्रक डॉ. आर. पी. राजेश के हवाले से बताया बताया कि चतुर्थ दीक्षांत समारोह में 47 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान किया जाएगा. इनमें 26 छात्राएं और 21 छात्र हैं. वर्ष 2021 : डेजी कुमारी (एमएड) वर्ष 2020 : यशवंत कुमार (एमएड), राहुल कुमार (एमएलआईएस), पूजा मिश्रा (एमडी) एवं आदित्य कुमार (एमएस). वर्ष 2019 : प्रदीप कुमार मेहता (एमएड) और प्रभु कुमार (वाणिज्य), शिवम् कृष्णा (भौतिकी), नेहा कुमारी (रसायनशास्त्र), अविनाश कुमार (वनस्पति विज्ञान), अंशु आनंद (जंतु विज्ञान) एवं श्रुति अग्रवाल (गणित), अनीशा (भूगोल), कुमारी रेणुका रंजना (गृह विज्ञान), मनोविज्ञान में निशा कुमारी, प्रज्ञा गौतम (समाजशास्त्र), जयदीप मोनु (राजनीति विज्ञान), सुमित कुमार (इतिहास) एवं जूली कुमारी (अर्थशास्त्र), अर्चना कुमारी (दर्शनशास्त्र), राधा कुमारी (हिंदी), श्वेता कुमारी (अंग्रेजी), सबा परवीन (उर्दू), संजय कुमार (मैथिली) एवं अर्चिता रानी (संस्कृत).
वर्ष 2018
आर्यमन स्मित परयातीयार (वाणिज्य), मणिकांत कुमार (भौतिकी), श्यामा अहद (रसायनशास्त्र), सपना कुमारी (वनस्पति विज्ञान), शिखा रानी (जंतु विज्ञान) एवं बिनित कुमार (गणित), मो. शाहनवाज (भूगोल), नेहा कुमारी (गृह विज्ञान), मनोविज्ञान में कावेरी कुमारी, रूचिका कुमारी (समाजशास्त्र), मुकेश कुमार (राजनीति विज्ञान), अवधेश कुमार अमन (इतिहास) एवं अनामिका कुमारी (अर्थशास्त्र), जाह्नवी (दर्शनशास्त्र), सुजाता (हिंदी), मीनाक्षी आनंद (अंग्रेजी), मो. इम्तियाज आलम (उर्दू), मुकेश कुमार राय (मैथिली), प्रीति कुमारी (संस्कृत) एवं आलमगीर आलम (बंगला).
जिलाधिकारी ने तैयारी का लिया जायजा
राज्यपाल सह कुलाधिपति फागू चौहान के आगमन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. कुलपति डॉ. आर. के. पी. रमण स्वयं सभी कार्यों की मोनिटरिंग कर रहे हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन एवं प्रशासन के बीच समन्वय से कार्य किया जा रहा है. जिलाधिकारी श्याम बिहारी मीणा एवं आरक्षी अधीक्षक राजेश कुमार लगातार कार्यक्रम स्थल का दौरा कर रहे हैं. इस अवसर पर प्रति कुलपति डॉ. आभा सिंह, डीएसडब्ल्यू डॉ. पवन कुमार, कुलानुशासक डॉ. बीएन विवेका, सीसीडीसी डॉ. इम्तियाज अंजुम, कुलसचिव डॉ. मिहिर कुमार ठाकुर, परीक्षा नियंत्रक प्रो. आर. पी. राजेश, अकादमिक निदेशक डॉ. एम. आई. रहमान, विकास पदाधिकारी डॉ. ललन प्रसाद अद्री, पीआरओ डॉ. सुधांशु शेखर, कुलपति के निजी सहायक शंभु नारायण यादव आदि उपस्थित थे.(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....