हजरत इमाम हुसैन के शहादत की याद में शांतिपूर्वक मना मुहर्रम - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

9 अगस्त 2022

हजरत इमाम हुसैन के शहादत की याद में शांतिपूर्वक मना मुहर्रम

मुरलीगंज: प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण वातावरण में मनाया गया. इस अवसर पर विभिन्न जगहों से मंगलवार को गाजे- बाजे के साथ आकर्षक ताजिया जुलूस निकाला गया. शहर के काशीपुर, रेलवे ढ़ाला एवं झील चौक सहित मीरगंज चौक, जोरगामा व अन्य ग्रामीण इलाकों से जुलुस निकाला गया. शहर के मस्जिद चौक से तजिया जुलूस निकलकर हरिद्वार चौक, गोल बाजार, हाट बाजार, मिडिल चौक होते हुए रेलवे ढाला के समीप गोल मिला. जुलुस में लाठी डंडे व फलसा से गोल में शामिल उत्साहित लोगों ने अपना अपना कर्तब दिखाया. इस दौरान विधि व्यवस्था में स्थानीय जनप्रतिनिधियों विभिन्न दलों के प्रतिनिधि व समाजसेवीयों ने काफी सहयोग किया.

जुलूस में विभिन्न जगह के गोल मिलकर एकजुट हुए. साथ ही रेलवे ढ़ाला व झील चौक से भी जुलुस निकाला गया था. जिसमें सभी अलग अलग अपने दल के साथ निकले. जुलुस में लाठी डंडे व फलसा से गोल में शामिल लोग अपना अपना कर्तब दिखा रहे थे. वही विधि व्यवस्था को लेकर सर्किल इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार, बीडीओ अनिल कुमार, सीओ मुकेश कुमार सिंह, आरओ विजय प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल सहित पुलिस बल हमेशा पेट्रोलिंग करते नजर आए. पर्व को लेकर संवेदनशील और अतिसंवेदनशील जगहों पर पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस बलों की तैनाती की गई थी. 

तजिया बनाने का महत्व ताजिया हजरत इमाम हुसैन की याद में बनाया जाता है. बांस की कमाचिय़ों पर रंग-बिरंगे कागज, पन्नी आदि चिपका कर मकबरे के आकार का मंडप बनाया जाता है जिसे मुहर्रम के दिनों में मुसलमान लोग हजरत इमाम हुसैन की कब्र के प्रतीक रूप में बनाते हैं. ग्यारहवें दिन जलूस के साथ ले जाकर इसे दफन किया जाता है.
(रिपोर्ट:- चिराग कुमार शाह)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages