स्वच्छ भारत कार्यक्रम 1 से 31अक्टूबर तक - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

30 सितंबर 2022

स्वच्छ भारत कार्यक्रम 1 से 31अक्टूबर तक

मधेपुरा: युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में विगत वर्ष की तरह इस वर्ष भी 1 से 31अक्टूबर तक स्वच्छ भारत कार्यक्रम (क्लीन इंडिया प्रोग्राम) का आयोजन किया गया है. मंत्रालय की ओर से राष्ट्रीय सेवा योजना तथा नेहरू युवा केंद्र द्वारा पूरे देश में इस कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है, जिसमें अन्य संगठनों के साथ-साथ जिला प्रशासन भी अपनी-अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर रहा है. बीएनएमयू के उपकुलसचिव डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया है इस कार्यक्रम का मूल अपने परिसर एवं पड़ोस की स्वयंप्रेरणा से स्वच्छ रखना और इसके माध्यम से प्रकृति-पर्यावरण की समग्र स्वच्छता के लक्ष्यों को प्राप्त करना है. 
इसमें बीएनएमयू की महती भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी. उन्होंने बताया कि कि इस कार्यक्रम में अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु एनएसएस के क्षेत्रीय निदेशक पीयूष परांजपे ने सभी कार्यक्रम समन्वयकों एवं जिला नोडल पदाधिकारियों को पत्र जारी किया है. पत्र में इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्थानीय नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी, जिला प्रशासन एवं अन्य संस्थाओं से समन्वय बनाने का निदेश दिया गया है. 

बीएनएमयू के एनएसएस समन्वयक डॉ. अभय कुमार ने सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों एवं स्वयंसेवक-स्वयंसेविकाओं से स्वच्छ भारत अभियान में बढ़-चढ़ कर भाग लेने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि सभी मिलकर विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों के परिसरों के साथ-साथ अपने-अपने आवास को भी स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में योगदान दें.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages