501 कुंवारी कन्याओं ने निकाली कलश यात्रा - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

27 सितंबर 2022

501 कुंवारी कन्याओं ने निकाली कलश यात्रा

मुरलीगंज: प्रखंड अंतर्गत रामपुर पंचायत वार्ड आठ स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में कलश स्थापना को लेकर सोमवार को कलश यात्रा निकाली गई. कलश यात्रा में 501 कन्याओं ने भाग लिया. जय माता दी के जयकारे से गांव में भक्तिमय माहौल बना रहा. कलश यात्रा मंदिर परिसर से चलकर गांव के विभिन्न मार्ग होते हुए बलुवाहा नदी पहुंच पवित्र कलश में जल भरकर पुन: मंदिर परिसर पहुंचकर समाप्त किया. कलश यात्रा में शामिल महिलाएं एवं लड़कियों के द्वारा उठाए गए सभी पवित्र कलशों को विधि विधान के साथ रखा गया.

वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पंडित मधुसूदन झा ने धार्मिक अनुष्ठान कराए. हिन्दू मान्यता के अनुसार कुंवारी कन्याओं का इस पूजा में विशेष महत्व है. ऐसी मान्यता है कि कलश के मुख में सभी देवी- देवताओं का वास होता है. इस कारण कलश यात्रा का अपना एक अलग धार्मिक महत्व है. कलश यात्रा में मेला समिति के सभी सक्रिय सदस्य, युवा सहित गांव के कई गणमान्य लोग मौजूद थे. 
(रिपोर्ट:- चिराग कुमार शाह) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages