बाबा नगरी में सावन व भादो माह में श्रद्धालुओ के लिए रहेगी विशेष व्यव्यस्था
प्रेस वार्ता के दौरान मंत्री ने कहा कि बाबा सिंहेश्वरनाथ महादेव का जलाभिषेक करने श्रद्धालु सालों भर आते हैं. पवित्र सावन महीने में श्रावणी मेला के बाद भादो माह में लाखों की संख्या में कांवरियां यहां आते हैं. सिंहेश्वर में विभाग केवल सावन ही नहीं भादो मास में भी श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था करेगी। इसमें बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पर्याप्त शौचालय, महिला व पुरुष के लिए स्नानागार और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था रहेगी. मंदिर व मेला परिसर के आसपास शुलभ शौचालय बनेंगे. स्नानागार में जलमीनार से झड़ना लगाने की सुविधा रहेगी.
बाबा सिंहेश्वरनाथ के दरबार मे मंत्री ने माथा टेका
बिहार सरकार के पीएचडी मंत्री नीरज कुमार बबलू ने पत्नी पूर्व एमएलसी नूतन कुमारी सिंह के साथ बाबा दरबार मे माथा टेक कर मन्नतें मांगी. मंदिर में न्यास समिति के पूर्व सदस्य विजेंद्र नारायण ठाकुर और अजय ठाकुर ने मंत्रोच्चारण के साथ मंत्री का पूजा संपन्न कराया. इस बीच पंडा टोला में निर्माणाधीन माता पार्वती मंदिर का मंत्री ने निरीक्षण किया. उन्होंने स्थानीय मंदिर निर्माण कमिटी को मंदिर निर्माण में भरपूर सहयोग का आश्वासन दिया. मौके पर मंदिर निर्माण समिति ने मंत्री का भव्य स्वागत किया.
बाबा नगरी सिंहेश्वर को जल्द मिलेगा पर्यटन स्थल का दर्जा
प्रेस वार्ता में बाबा नगरी सिंहेश्वर को अब तक पर्यटन स्थल का दर्जा नहीं मिलने के सवाल पर मंत्री ने कहा कि जल्द ही बाबा नगरी सिंहेश्वर को पर्यटन स्थल का दर्जा मिलेगा. इसके लिए हम स्वंय अपने स्तर से प्रयास करेंगे. यही नहीं बिहार के पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा से मिल कर अगले कैबिनेट में इस प्रस्ताव को रखने का आग्रह करेंगे. सब कुछ ठीक ठाक रहा तो स्वयं सूबे के पर्यटन मंत्री सिंहेश्वरनाथ मंदिर में इसकी घोषणा करेंगे. इस पर स्थानीय लोगों ने मंत्री का जोरदार स्वागत किया.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....