मधेपुरा: सदर प्रखंड क्षेत्र की आंगनबाड़ी केंद्रों संख्या 92 साहूगढ में गुरुवार को गोद भराई कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गई. इस दौरान गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों की देखभाल को लेकर कई जानकारी भी दी गई. मौके पर बाल विकास प्रखंड परियोजना पदाधिकारी कुमारी विनीता ने बताई या यह कार्यक्रम महिमा के 5 से 8 तारीख को हर माह मनाया जाता है. इसी दौरान इस महीने भी मनाया गया उन्होंने बताया कि गोद भराई का मुख्य उद्देश्य गर्भावस्था के दिनों में बेहतर पोषण की जरूरत के बारे में गर्भवती महिलाओं को अवगत कराना है.
माता एवं गर्भस्थ शिशु के बेहतर स्वास्थ्य एवं प्रसव के दौरान होने वाली संभावित जटिलताओं में कमी लाने लाने के लिए गर्भवती के साथ परिवार के लोगों को भी अच्छे पोषण पर ध्यान देना चाहिए. प्रखंड क्षेत्र के आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 92, पर उत्सव पूर्वक गोद भराई का आयोजन हुआ. इसमें प्रखंड समन्वयक आशीष कुमार महिला पर्यवेक्षक निशा राज, राजकुमारी आदि मौजूद रहे.
(रिपोर्ट:- मोहन कुमार)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....