दो दिवसीय संतमत सत्संग का आयोजन - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

3 दिसंबर 2022

दो दिवसीय संतमत सत्संग का आयोजन

मुरलीगंज: प्रखंड अंतर्गत दिनापट्टी मध्य विद्यालय परिसर में संतमत सत्संग का आयोजन किया गया. इस अवसर पर महर्षि मेही आश्रम कुप्पाघाट भागलपुर से आए संत प्रमोद बाबा एवं संत परमानंद बाबा ने प्रवचन किया. संत प्रमोद बाबा ने कहा कि जिस स्थान पर सत्संग का आयोजन किया जाता है वह स्थान पवित्र हो जाता है. वहीं जो भक्त सत्संग में भाग लेते हैं वह भवसागर को पार कर जाते हैं. उन्होंने कहा कि ईश्वर ने मानव रूपी शरीर दिया है. यह मानव शरीर पूर्व जन्मों की कठिन तपस्या से प्राप्त होता है. 

उन्होंने कहा कि मानव को अपना जीवन व्यर्थ नहीं जाने देना चाहिए. अपने दैनिक कार्याें में लीन रहते हुए समय निकालकर भगवत भजन में शामिल होना चाहिए ताकि मन को शांति व आत्मीय सुख प्राप्त हो सके. वहीं संत परमानंद बाबा ने कहा कि संत्संग के द्वारा संतों के शरण में आकर मनुष्य को ईश्वर तक पहुंचने का अवसर प्राप्त होता है. इसलिए मुनष्य को सत्संग में शामिल होकर अध्यात्मीय लाभ उठाना चाहिए. उन्होंने कहा कि संतो के दिखाये मार्ग पर चलकर सदगुरु महाराज की स्तुति करने से जीवन में आने वाली बाधाएं दूर होती है. 
(रिपोर्ट:- चिराग कुमार शाह) 

Post Bottom Ad

Pages