मधेपुरा: मधेपुरा युथ एसोसिएसन "माया" एवं जिला कबड्डी संघ के संयुक्त तत्वावधान में जिला मुख्यालय स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा स्थल पर 127वीं जयंती समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता "माया" के अध्यक्ष राहुल यादव ने की. जबकि संचालन जिला कबड्डी संघ के सचिव अरुण कुमार ने की. कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए माया के अध्यक्ष राहुल यादव ने कहा की नेताजी का नारा था "तुम मुझे खून दो हम तुम्हें आजादी देंगे", वीर सुभाष की गाथा सुनकर आज युवा काफी प्रेरित होते हैं और खासकर सीमा की सुरक्षा में लगे जवानों को उनसे बरी प्रेरणा मिलती है.
उन्होंने जिला प्रशासन से मांग किया कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा को सीसे से घेरा बंदी किया जाएगा और सौंदर्यीकरण भी किया जाय. जिला कबड्डी संघ के सचिव अरुण कुमार ने कहा की आजादी के सच्चे सपूत सुभाष चंद्र के पद चिन्हो पर चलकर ही समाज का कल्याण किया जा सकता है. वहीं सेवानिवृत शिक्षक डॉ. सुरेश कुमार भूषण, पूर्व वार्ड पार्षद ध्यानी यादव, समाजसेवी शौकत अली ने कहा की नेताजी सुभाष चंद्र बोस गरम दल के नेता थे और आजादी के आंदोलन में अपनी महती भूमिका का निर्वहन किए थे. इस अवसर पर कोच प्रदीप कुमार, रिपु कुमार, छोटू कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....