पीजी में नामांकन के लिए आज आखिरी दिन - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

26 अप्रैल 2023

पीजी में नामांकन के लिए आज आखिरी दिन

मधेपुरा: बीएनएमयू में पीजी में नामांकन की प्रक्रिया जारी है. तीसरी चयनसूची के आधार पर छात्र-छात्राएं आज तक नामांकन ले सकेंगे. नोडल पदाधिकारी प्रो. शशिभूषण ने बताया कि इससे पहले प्रथम और द्वितीय चयनसूची से लिए गए नामांकन के बाद रिक्त सीट के लिए तृतीय चयनसूची जारी की गई है. इस सूची के आधार पर 24 विषयों में नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. निर्धारित 4805 सीट में से पहली और दूसरी चयनसूची के आधार पर 3529 पर नामांकन हो चुका है. शेष 1276 सीट के लिए नामांकन सूची जारी की गई है. छात्र-छात्रां आज तक नामांकन करा सकते हैं. चयनित अभ्यर्थियों को सभी कागजात के साथ ऑफर लेटर संलग्न कर संबंधित विभाग में जमा करना होगा. 

उन्होंने बताया कि तीसरी सूची के बाद सीट रिक्त रहने पर वीसी आगे निर्णय लेंगे. जिन 24 विषयों में नामांकन हो रहा है उनमें एआईएच एंड कल्चर, एंथ्रोपोलॉजी, बॉटनी, केमिस्ट्री, कॉमर्स, इकोनॉमिक्स, अंग्रेजी, जियोलॉजी, ज्योग्राफी, हिंदी, हिस्ट्री, होम साइंस, एलएसडब्ल्यू, मैथिली, संगीत, मैथमेटिक्स, फिलासॉफी, भौतिकी आदि शामिल हैं. नोडल पदाधिकारी ने बताया कि बीएनएमयू में चार नए विषयों की पढ़ाई शुरू करने को अधिसूचना जारी की गई है. इसमें पर्सियन, ग्रामीण अर्थशास्त्र, सांख्यिकी, पीआरएमआई शामिल हैं. इनमें नामांकन के लिए बाद में निर्णय लिया जाएगा. 
(रिपोर्ट:- मनीष कुमार) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages