मीडिया, साहित्य और लोकतंत्र विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी 30 को - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

21 मई 2023

मीडिया, साहित्य और लोकतंत्र विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी 30 को

मधेपुरा: स्नातकोत्तर हिंदी विभाग, पीजी सेंटर, सहरसा में 30 मई को मीडिया, साहित्य और लोकतंत्र विषयक अंतरानुशासनिक राष्टीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया है. इसका उद्घाटन बी. एन. मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के कुलपति प्रोफेसर डॉ. आर. के. पी. रमण करेंगे. इसमें जेएनयू, दिल्ली के हिंदी प्राध्यापक डॉ. देवशंकर नवीन, नागपुर विश्वविद्यालय के हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. मनोज कुमार एवं नई धारा के संपादक प्रो. शिवनारायण विषय विशेषज्ञ के रुप में भाग लेंगे. साथ ही बीएनएमयू के अध्यक्ष, छात्र कल्याण प्रो. राजकुमार सिंह, मानविकी संकायाध्यक्ष प्रो. विनय कुमार चौधरी, हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. उषा सिंहा, एमएलटी कालेज, सहरसा के प्रधानाचार्य प्रो. पवन कुमार, कुलानुशासक डॉ. बी. एन. विवेका एवं उपकुलसचिव (स्थापना) डॉ. सुधांशु शेखर व्याख्यान के लिए आमंत्रित किए गए हैं. विभागाध्यक्ष डॉ. धीरेंद्र श्रीवास्तव आयोजन समिति के अध्यक्ष और एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सिद्धेश्वर काश्यप संयोजक होंगे. आयोजन समिति में डॉ. जैनेंद्र एवं अणिमा के नाम शामिल हैं.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages