बैडमिंटन प्रतियोगिता में मेघा एवं ममता रही उपविजेता - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

18 मई 2023

बैडमिंटन प्रतियोगिता में मेघा एवं ममता रही उपविजेता

मधेपुरा: टी. पी. कॉलेज, मधेपुरा के की छात्रा मेघा कुमारी ने यूभीके कालेज, करामा में आयोजित अंतर महाविद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता के एकल मुकाबले में द्वितीय स्थान प्राप्त किया और मेघा कुमारी एवं ममता कुमारी की जोड़ी ने युगल मुकाबले में उपविजेता रही. इससे महाविद्यालय में खुशी का माहौल है. महाविद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षक एवं कर्मचारियों ने दोनों खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष सह क्रीड़ा परिषद् के उपसचिव डॉ. शंकर कुमार मिश्र ने बताया कि दोनों खिलाड़ी लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है. गत वर्ष आर. एम. कॉलेज, सहरसा में आयोजित अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता में भी दोनों खिलाड़ियों की जोड़ी उपविजेता रही थी. 

उन्होंने बताया कि दोनों खिलाड़ी का विश्वविद्यालय टीम में चयन हुआ है और दोनों को अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में भेजा जाएगा. दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष सह उपकुलसचिव (स्थापना) डॉ. सुधांशु शेखर ने कहा कि महाविद्यालय के विद्यार्थी लगातार विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसी प्रतिभाओं को महाविद्यालय स्तर से और अधिक सुविधाएं देने की जरूरत है. उन्होंने विद्यार्थियों से अनुरोध किया कि वे पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ खेलकूद एवं अन्य शैक्षणिक-सांस्कृतिक आयोजनों में भी बढ़-चढ़कर भाग लें. 


महाविद्यालय के अर्थपाल मिथिलेश कुमार अरीमर्दन ने कहा कि बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को महाविद्यालय की ओर से हरसंभव मदद की जाएगी. उन्होंने खिलाड़ियों से अपील की कि वे निरंतर अभ्यास करें और हर मुकाबले को गंभीरता से लें. इस अवसर पर विश्वविद्यालय के पूर्व कोच डॉ रामकृष्ण यादव, पीटीआई नंदन कुमार भारती उपस्थित थे.

(रिपोर्ट:- ईमेल)

पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages