कटिहार: अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के तत्वावधान में मारवाड़ी युवा मंच कटिहार शाखा द्वारा मेजर ध्यानचंद जयंती राष्ट्रीय खेल दिवस पर फिट इंडिया मूवमेंट अभियान के तहत साइकिल रैली बेलवा स्तिथ राम प्रीत सिंह उच्च विद्यालय से निकाली गयी. कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष आकाश अग्रवाल, निवर्तमान प्रांतीय अध्यक्ष सह राष्ट्रीय सहायक मंत्री विकास खंडेलिया, रामप्रीत उच्य विद्यालय के राधा रमन सिंह, प्रांतीय उपाध्यक्ष राहुल मुरारका, पूर्व अध्यक्ष सुनील अग्रवाल द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया. भारत सरकार द्वारा दैनिक दिनचर्या के जीवन में शारीरिक फिटनेस के महत्व पर बल देने के प्रयासों के तहत साइक्लोथॉन का आयोजन किया गया. पूर्व अध्यक्ष आकाश अग्रवाल ने बच्चों को फिटनेस के प्रति रुचि रखने के लिए प्रेरित किया.
साइक्लोथॉन कार्यक्रम में 200 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया. शाखा सचिव नितेश मित्तल ने बताया की अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच पहले से ही आम जनता के बीच स्वास्थ्य चेतना को बढ़ावा देने के लिए कई गतिविधियों का आयोजन करता आ रहा है. शाखा अध्यक्ष अमित सुरेका फिट इंडिया हिट इंडिया के तहत फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज पर जोर दिया. इसे दैनिक दिनचयों में शामिल करने को कहा ताकि सभी फिट व स्वस्थ रहें. पर्यावरण को स्वच्छ रखने एवं प्रदूषण को कम करने हेतु साईकल चलाने पर जोड़ दिया.
राष्ट्रीय सहायक मंत्री विकास खंडेलिया व प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री राहुल मुरारका ने बताया कि इस साइक्लोथॉन आयोजन का मुख्य उद्देश्य खेलकूद एवं स्वास्थ्य के प्रति युवाओं को जागरूक करना है. इस तरह के आयोजन का मुख्य उद्देश्य बड़े पैमाने पर स्वास्थ्य चेतना को बढ़ावा देना है. आज भारत के 800 से अधिक शाखाएं एक साथ इस कार्यक्रम को आयोजित की है. कार्यक्रम को सफल करने में शाखा कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल, यश चौधरी, चेतन अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, प्रियांशू, विकास आदि का सहयोग रहा. स्कूल प्रबंधन ने भी युवा मंच का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने इतनी दूर आ कर इस कार्यक्रम का आयोजन किया.
(रिपोर्ट:- चिराग कुमार शाह)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....