ब्रह्माकुमारी में अलौकिक रक्षा बंधन महोत्सव मना - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

28 अगस्त 2023

ब्रह्माकुमारी में अलौकिक रक्षा बंधन महोत्सव मना

मुरलीगंज: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय मुरलीगंज स्थित सेवा केंद्र की ओर से अलौकिक रक्षाबंधन महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. कार्यक्रम का संचालन केंद्र संचालिका बी के रूबी बहन ने किया। इस पावन मौके पर स्नेहा बहन ने सभी भाई बहनों को राखी बांधी और रूबी बहन ने सभी भाई बहनों को तिलक लगाया और सभी का मुख मीठा कराया. सहरसा सेवा केंद्र से पधारी स्नेहा बहन ने कहा कि रक्षाबंधन पर्व इस बात का यादगार है कि परमरक्षक परमपिता परमात्मा शिव बाबा प्रजापिता ब्रह्मा के तन में प्रवेश कर कलयुग की अंतिम वेला में जब सभी मनुष्य आत्माएं अनेक प्रकार के दुःख-अशान्ति, रोग-शोक, विषय-विकारों के बंधन में बंध जाती हैं तो उन्हें पवित्र बनो, राजयोगी बनो का महामंत्र देकर मर्यादायुक्त व पवित्र जीवन बनाने की शक्ति प्रदान करते हैं. 

परिणामस्वरूप हमारी मनोविकारों, पाप कर्मों से रक्षा हो पाती है और भारत पुनः सुख-शान्ति-संपत्ति से भरपूर स्वर्णिम भारत बनता है. वर्तमान समय परमात्मा का यही कर्तव्य पुनः गुप्त रूप में ब्रह्माकुमारी बहनों के द्वारा चल रहा है. उन्होंने सभी का आह्वान किया कि हम सभी बहनों की नारी शक्ति की अस्मिता की रक्षा का दृढ़ संकल्प ले सच्चा-सच्चा रक्षाबंधन मनायें. रूबी बहन ने सभी का स्वागत एवं कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि स्नेहा दीदी यहां आकर सभी भाई-बहनों को शिव बाबा की आशीर्वाद एवं वरदानों भरी राखी बांधकर सबकी प्रीत परमात्मा से जुटाने आई हैं. 
(रिपोर्ट:- चिराग कुमार शाह) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages