राज्यपाल को शैक्षणिक समस्याओं से करवाया अवगत - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

28 अगस्त 2023

राज्यपाल को शैक्षणिक समस्याओं से करवाया अवगत

मधेपुरा: पिछले दिनों भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में आयोजित पंचम दीक्षांत समारोह के मौके पर बिहार के राज्यपाल सह कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के आगमन के उपरांत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेता का एक प्रतिनिधि मंडल ने शिष्टाचार मुलाकात की. लगभग 20 मिनट तक चले इस मुलाकात के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेताओं ने भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के शैक्षणिक समस्याओं से अवगत कराया. छात्र नेताओं ने भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में कई नए पाठ्यक्रमों की पढ़ाई शुरू करने को लेकर चर्चा की. 

जिसमें एमसीए, एमबीए, एलएलएम, पत्रकारिता एवं जनसंचार की पढ़ाई शुरू करने को लेकर उनसे आग्रह किया। छात्र नेताओं ने भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के द्वारा सत्र नियमितीकरण को लेकर किए गए प्रयास की सराहना कुलाधिपति के समक्ष किया. इसके अलावा भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के आधारभूत संरचना को विकसित करने के लिए एवं संसाधनों को की कमी की तरफ उनका ध्यान आकृष्ट किया. मंडल विश्वविद्यालय को नैक से मान्यता के लिए जिन-जिन संसाधनों की कमी है उन कमी को राजभवन राज्य सरकार के माध्यम से पूरा करने के लिए आग्रह किया. 

छात्र नेताओं ने सुदूरवर्ती महाविद्यालय में आधारभूत संरचनाओं की कमी एवं कई विषयों की पढ़ाई को शुरू करने को लेकर चर्चा की इसके अलावा भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में हुए कई भ्रष्टाचारों की तरफ भी ध्यान आकृष्ट कराया. नैक मूल्यांकन के नाम पर कई महाविद्यालयों में जमकर राशि की अवैध बंदरबाँट की गई. लेकिन अभी तक उसका कोई फलाफल हासिल नहीं हुआ. इसके अलावा भ्रष्टाचार पर बनी हुई जांच समितियां जिसका कोई परिणाम नहीं निकला तथा सिंडिकेट सीनेट एवं अनुशासन समिति में लिए गए निर्णय का कोई भी अनुपालन नहीं हो सका इन सभी प्रकार के मुद्दों एवं अन्य कई और मुद्दों के ऊपर भी चर्चा की गई. 

प्रतिनिधि मंडल में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री श्री अभिषेक यादव प्रांत शोध कार्य सह प्रमुख सह सीनेट सदस्य रंजन यादव, प्रदेश कार्य समिति सदस्य सुजीत सान्याल, विश्वविद्यालय संयोजक सह सीनेट सदस्य भवेश झा, विभाग संयोजक मोनू झा, जिला संयोजक सौरभ यादव, प्रदेश कार्यकारिणी परिषद सदस्य आमोद आनंद, शिवजी कुमार समीक्षा यदुवंशी सेंट्रल काउंसिल मेंबर छात्र नेता दिलीप कुमार दिल एवं जिला संगठन मंत्री सुमित यादव मौजूद रहे. 
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages