सड़क दुर्घटना में घायल शिक्षिका की इलाज के दौरान मौत - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

30 सितंबर 2023

सड़क दुर्घटना में घायल शिक्षिका की इलाज के दौरान मौत

मधेपुरा: प्रखंड के मध्य विद्यालय भर्राही बाजार में कार्यरत शारीरिक शिक्षा शिक्षिका सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. 25 सितंबर को बाइक पर बैठकर घर जा रही थी इसी दौरान किसी ने पीछे से ठोकर मार दी. जिससे सड़क पर गिर जाने से उनका ब्रेन हेमरेज हो गया. मधेपुरा के अस्पताल में प्राथमिक की उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए आइजीआइएमएस पटना रेफर कर दिया गया था. जहां इलाज के दौरान 29 सितंबर को उनका निधन हो गया. इन सभी बातों की जानकारी जिला कबड्डी संघ के सचिव सह शिक्षा स्वास्थ्य अनुदेशक के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार ने दी. 

उन्होंने बताया कि वे हमेशा ही नीडर होकर बिहार के किसी भी कौने में मधेपुरा की बेटी को ले जाने और लाने में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाती रही. जिले में जितने भी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हुए उसमें उन्होंने कड़ी लगन और मेहनत के साथ आयोजन की सफल बनाने में बेहतरीन कार्य की. उनके निधन से खेल जगत को एक बड़ी क्षति हुई हैै, जो निकटतम भविष्य में भरपाई नहीं की जा सकती है. मधेपुरा खेल जगत के लिए आज का दिन काला दिन है. 

उनके निधन पर जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष सह राजद  जिलाध्यक्ष जयकांत यादव, निजी अध्यक्ष किशोर कुमार, जिला खेल प्रशिक्षण संत कुमार, खो-खो संघ के अध्यक्ष भानु प्रताप मंडल, वॉलीबॉल संघ के जिला सचिव अनिल राज, टेबल टेनिस संघ के सचिव प्रदीप श्रीवास्तव, हैंडबॉल के सचिव दीपक प्रकाश रंजन, खो-खो संघ के सचिव बालकृष्ण कुमार, खेल शिक्षक दुर्गानंद प्रसाद, रग्बी फुटबॉल संघ के अध्यक्ष दिलीप कुमार, विमल कुमार भारती, अनमोल कुमार, गुलशन कुमार, प्रवीण कुमार, मनीष कुमार, रितेश कुमार, राहुल कुमार, गौरी शंकर कुमार, बंटी कुमार आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की. 
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages