मधेपुरा: स्वच्छता अभियान सेवा पखवाड़ा के तहत 1 अक्टूबर को भाजपा युवा मोर्चा जिला मधेपुरा की अगुवाई में नगर में स्वच्छता अभियान चलाया गया. जिसमें दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. कार्यक्रम का शुभारंभ स्थानीय कॉलेज चौक स्थित भूपेंद्र बाबू की प्रतिमा, बस स्टैंड चौक स्थित बीपी मंडल की प्रतिमा, कलेक्ट्रेट स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा, महात्मा गांधी कि प्रतिमा, कर्पूरी चौक स्थित कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा एवं सुभाष चौक स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा के चारो और सफाई कार्यक्रम चलाकर साफ सफाई करके प्रतिमा को जल से धोकर अच्छी तरह से सफाई करके सभी प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजयुमो जिला अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने किया.
जिसमें प्रमुखता के तौर पर भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक यादव, कार्यक्रम संयोजक सह जिला उपाध्यक्ष सेतु राज यादव, जिलामंत्री शंकर कुमार ठाकुर, संतोष कुमार सिंह,जिला प्रवक्ता सुधांशु रंजन (अधिवक्ता),आईटी सेल संयोजक मनीष कुमार, रामचंद्र यादव, मनीष कुमार, सेवा पखवाड़ा के जिला प्रभारी मधेपुरा दिलीप कुमार सिंह (मधेपुरा के मोदी), पूर्व जिला अध्यक्ष अरविंद अकेला, पूर्व भाजयुमो जिला अध्यक्ष अरविंद सिंह,कमल क्लब संयोजक मनीष कुमार ठाकुर,मनोज हार्दिक जी, राजेश यादव,अभिषेक कुमार, भानु प्रताप भास्कर, इंद्रभूषण कुमार (अधिवक्ता), अचमित ऋषिदेव सहित समेत कई दर्जन सामान्य जनों ने भी हिस्सा लिया. अब 2 अक्टूबर को यह कार्यक्रम जिले के सभी मंडलों में युवा मोर्चा के द्वारा चलाया जाएगा.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....