मधेपुरा: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भूतपूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय मानवाधिकार सर्वेक्षण की जिला इकाई द्वारा वृक्षारोपण एवं जागरूकता शिविर लगाया जाएगा. जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रभारी सुनीत साना ने बताया कि सदर प्रखंड के साहूगढ़ 2 भगवानपुर पंचायत स्थित आरकेएम आवासीय पब्लिक स्कूल में वृक्षारोपण एवं जागरूकता शिविर का आयोजन सुबह 9:00 से 10:00 बजे तक किया जाएगा. जागरूकता शिविर में स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करते स्वच्छ एवं सुंदर समाज के निर्माण में अपनी योगदान पंचायतवासियों से अपील की जाएंगी.
(रिपोर्ट:- गरिमा उर्विशा)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....