राज्य स्तरीय सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

28 अक्टूबर 2023

राज्य स्तरीय सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन

मधेपुरा: 21वीं राज्य स्तरीय सब जूनियर बालक कबड्डी का जोनल प्रतियोगिता जिला कबड्डी संध के तत्वावधान में दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल के विद्यालय परिसर में एक दिवसीय आयोजित हुआ. प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन वरीय उपसमाहर्ता सह उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा निकिता कुमारी ने खिलाड़ियों से परिचय कर और नारियल फोड़कर कर किया. खिलाड़ी को संबोधित करते हुए श्रीमती निकिता ने कहा कि खेल ही जीवन है खेल अनुशासन का पाठ सिखाती है. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्राचार्य डॉ वंदना कुमारी ने की. मधेपुरा जिला कबड्डी संघ की सचिव अरुण कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में कटिहार, पूर्णिया, सुपौल और मधेपुरा की टीम ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता नॉकआउट खेला गया. सचिव श्री कुमार ने बताया कि प्रथम मैच में मधेपुरा ने 31 अंक प्राप्त किया, जबकि पूर्णिया ने 14 अंक प्राप्त कर प्रतियोगिता से बाहर हो गया.

वहीं दूसरे मैच में कटिहार ने 17 अंक प्राप्त किया सुपौल ने 11 अंक प्राप्त कर दूसरे मैच में प्रवेश किया. वही फाइनल में मधेपुरा ने 40 अंक प्राप्त कर विजेता रहा. जबकि कटिहार 34 अंक प्राप्त कर उपविजेता रहे. निजी विद्यालय संघ के अध्यक्ष किशोर कुमार ने 21वीं राज्य स्तरीय सब जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता जो 29 से 30 तक समस्तीपुर में आयोजित है. दोनों टीम को क्वालीफाई करने के लिए बधाई दी और शुभकामनाएं दिए. निर्णायक की भूमिका में कबड्डी संघ के कोषाध्यक्ष गुलशन कुमार,राहुल कुमार, रोशन कुमार, नीरज कुमार, गौरी कुमार, मिथिलेश कुमार, अंकित कुमार, रुपेश कुमार, अमित कुमार ने अग्रणी भूमिका निभाई.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages