मधेपुरा: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा आगामी दो नवंबर को पटना में आयोजित "भाजपा हटाओ देश बचाओ" रैली की सफलता बनाने के लिए भाकपा कार्यकर्ताओं ने बाइक जुलूस निकाली. बाइक जुलूस का नेतृत्व पार्टी के जिला मंत्री विद्याधर मुखिया एवं अंचल मंत्री बाकिशोर यादव कर रहे थे. भाकपा कार्यकर्ताओं का बाइक जुलूस खोपैती से निकलकर चंदनपुर, बालम गढ़िया, दुबियाही, पीठाही, मिठाई, भान टेकठी, पिपराही, भेलवा, गोढ़ियारी, साहुगढ, जिला मुख्यालय के विभिन्न चौराहे से गुजरते हुए गणेश स्थान, चकला चौक, चकला, श्रीपुर, डिह टोला आदि गांवों पहुंच कर रैली में भाग लेने का आह्वान किया.
मौके पर भाकपा नेता विद्याधर मुखिया एवं बाल किशोर यादव ने कहा कि सीपीआई की दो नवंबर को पटना की रैली ऐतिहासिक होगा. पूरे बिहार से लाखों की संख्या में लोग पटना पहुंच रहे हैं. हम इस रैली के माध्यम से देश में जन विरोधी भाजपा नेतृत्व वाली सरकार को हराने का और इंडिया गठबंधन को जीतने का संकल्प लेंगे. नेताओं ने आम लोगों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं से बड़ी संख्या में 31 अक्टूबर को पटना के लिए प्रस्थान करने का आह्वान किया. बाइक जुलूस में भाकपा नेता कुंदन यादव, शंभू क्रांति, दशरथ यादव, ललन भगत, बूटिस स्वर्णकार, सुरेंद्र शाह, विपिन यादव, मिथिलेश सदा, राजकुमार राम, सुरेंद्र राम, आनंद, मनजीत बिट्टू, बबलू, नीतीश, मुकेश आदि शामिल थे.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....