मधेपुरा: कला संस्कृति एवं युवा विभाग तथा जिला प्रशासन के संयुक्त प्रधान में आयोजित जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का उद्घाटन संत अवध कृति के क्रीड़ा मैदान में जिलाधिकारी विजय प्रकाश मीणा ने किया. जिलाधिकारी श्री मीणा ने कहा खेल हमारे जीवन का आवश्यक हिस्सा है. स्वस्थ शरीर और दिमाग काे विकसित करने के लिए खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. खेल कई प्रकार के होते हैं, जाे हमारे शारीरिक के साथ मानसिक विकास में मदद करते हैं. लगातार पढ़ाई के दौरान कई बार तनाव की स्थिति होती है. ऐसे में खेल इस तनाव को दूर करने का बेहतर माध्यम है. जिस तरह दिमाग का सही विकास के लिए शिक्षा जरूरी है, उसी तरह शारीरिक विकास के लिए खेल महत्वपूर्ण हैं. खेल ही जीवन में हमें शारीरिक रूप से, मानसिक रूप से फिट रख सकता है. खेल हमें टीम भावना के साथ जीने की कला सिखाता है.
उपाधीक्षक, शारीरिक शिक्षा सह वरीय उपसमाहर्ता निकिता ने बताया कि जिलास्तर पर चयनित खिलाड़ी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे. कार्यक्रम का संचालन शारीरिक शिक्षा शिक्षक सह जिला कबड्डी संघ के सचिव अरुण कुमार ने किया. 600 मीटर बालक वर्ग ( अंडर - 14 ) में मधेपुरा के प्रणव कुमार प्रथम, पुरैनी के हंसो कुमार द्वितीय व सुखासन चकला के मो. इरशाद तृतीय स्थान पर रहे. वहीं, 600 मीटर बालिका वर्ग (अंडर - 14 ) में हनुमान नगर बेला की सत्यम कुमारी प्रथम, देवी जीवछपुर की शिवानी कुमारी द्वितीय व देवी जीवछपुर की काजल कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ.
मौके पर अपर समाहर्ता अरुण कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी धीरज कुमार सिन्हा, सुजीत कुमार, मनोहर साहु, चंदन कुमार, निखिल कुमार, कुंदन कुमार सिंह, रश्मि कुमारी, मिथिलेश कुमार, किशोर कुमार, मानव कुमार सिंह, चंद्रिका यादव, अनिल राज, बालकृष्ण कुमार, अनुज कुमार, गुलशन कुमार, प्रेम कुमार, राहुल कुमार, आनंद कुमार, संतोष कुमार, राजीव कुमार, विनय कुमार सिंह, रत्नेश कुमार, संतोष कुमार ने अग्रणी भूमिका निभाई.
(रिपोर्ट:- सुनीत साना)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....