मधेपुरा: महिला एवं बाल विकास निगम बिहार के निदेशानुसार जिला प्रशासन द्वारा गुरुवार को राजकीय केशव कन्या उच्च विद्यालय, मधेपुरा में बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 2 दिवसीय मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ अरुण कुमार सिंह, अपर समाहर्ता, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी रश्मि कुमारी, कुंदन कुमार सिंह, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, यशस्वी, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग एवं डॉ शांति यादव, अध्यक्ष, स्थानीय शिकायत समिति, मधेपुरा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का स्वागत केशव कन्या विद्यालय की छात्राएं एवं सृजन दर्पण के कलाकारों द्वारा स्वागत गान से किया गया. कार्यक्रम के दौरान निगम द्वारा संचालित विभिन्न योजनाएं यथा- वन स्टॉप सेंटर, जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ़ वीमेन, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के बारे में छात्राओं को विस्तृत रूप से बताया गया. कार्यक्रम में कन्या जन्म को प्रोत्साहित करने के लिए मदनपुर पंचायत के दो शिशु कन्या तृष्णा तन्वी एवं जिया कुमारी सहित इनके माता-पिता को कन्या जन्म बधाई संदेश देते हुए सम्मानित किया गया तथा केशव कन्या विद्यालय में कक्षा-9 में वार्षिक परीक्षा में प्रथम संगम कुमारी, द्वितीय भाव्या कुमारी, तृतीय आद्रिका कश्यप एवं कक्षा-11 में प्रथम दीपम कुमारी, द्वितीय स्वाति कुमारी, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली आँचल कुमारी तथा कबड्डी प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाली आयुषी, राखी, निभा कुमारी को जिला प्रसाशन द्वारा सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपर समाहर्ता श्री सिंह ने कहा कि अब बालिकाओं को घबराने की जरूरत नहीं है महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा बेटियों के उत्थान के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं जिला प्रशासन के सौजन्य से संचालित किए जा रहे हैं जिसके माध्यम से छात्राओं की सुरक्षा, संरक्षा एवं सशक्तिकरण का ध्यान रखा जा रहा है. मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण छात्राओं के आत्मरक्षा के लिए अहम भूमिका निभाएगी. वहीं जिला प्रोग्राम पदाधिकारी-सह-नोडल पदाधिकारी रश्मि कुमारी ने कहा कि जिला समाहरणालय परिसर में वन स्टॉप सेंटर एवं जिला हब फ़ॉर एंपावरमेंट ऑफ़ वीमेन कार्यालय संचालित है. जिसके माध्यम से घरेलू हिंसा, लैंगिक उत्पीड़न के साथ-साथ महिलाओं से संबंधित सभी तरह के समस्याओं का समाधान एक छत के नीचे किया जा रहा है. इसके अलावा घरबैठे 181 के माध्यम से भी महीलाएँ एवं छात्राएं अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है. दीपमाला कुमारी, महिला थाना, मधेपुरा द्वारा आपातकालीन हेल्पलाइन नम्बर-112 के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया. संतोष कुमार, डी.आर.सी.सी मधेपुरा के द्वारा कौशल युवा कार्यक्रम के बारे में छात्रों को जानकारी दी गई. कार्यक्रम में स्कूल की प्रधानाध्यापिका अंशु कुमारी, स्थानीय शिकायत समिति के सदस्य, अर्चना कुमारी, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सह मार्शल आर्ट प्रशिक्षक सुश्री सोनी राज, जिला मिशन समन्वक मो. इमरान आलम, केंद्र प्रशासक कुमारी शालिनी, लैंगिक विशेषज्ञ राजेश कुमार, सृजन दर्पण के सभी कलाकार, एमटीएस दीपक कुमार मल्लिक, स्कूल की छात्राएं विद्या, खुशी, चाँदनी, अंजली, कश्मीरा, नेहा, सृष्टि, पायल के साथ-साथ कई स्कूल की छात्राएं मौजूद थी. कार्यक्रम का संचालन समीक्षा यदुवंशी ने किया.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....