शोक सभा में आत्मा की शांति के लिए किया प्रर्थना - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

10 नवंबर 2023

शोक सभा में आत्मा की शांति के लिए किया प्रर्थना

मधेपुरा: स्नातोकोत्तर मनोविज्ञान विभाग के चतुर्थवर्गीय कर्मचा जनेश्वरी यादव संप्रति विश्वविद्यालय के कुलानुशाशक कार्यालय में प्रतिनियोजित थे. उनके आकस्मिक निधन पर विभाग में शोक की लहर दौड़ गई. बताया जाता है कि उनका निधन ह्रदय गति के रुकने के कारण हुई. उनके दाह संस्कार के उपरांत स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभाग में दिन के ढाई बजे शोक सभा का आयोजन किया गाया. जिसमें विभाग के सभी शिक्षक, छात्रों और शोधार्थियों ने भाग लिया. आपने शोक संदेश में विभागाध्यक्ष प्रोफेसर एम आई रहमान ने संच्छिपत रुप से उनके जीवन पर प्रकाश डाला. उनके कार्यों की सराहना करते हुऐ उन्होंने बताया कि वह एक कर्मठ, ईमानदार और निष्ठावान व्यक्ति थे. वह अपने कार्य के प्रती पूर्ण रुप से समर्पित थे. उन्होंने उनके निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की. शोक सभा में डॉक्टर आनन्द कुमार सिंह, अंकेश कुमार, शोध छात्रों में पायल रानी, मौसम कुमारी, सोनल कुमारी, नितिज्ञा भुषण, श्रुति सुमन, वंदना कुमारी, पप्पू कुमार, सुप्रभा भारती आदि ने आत्मा की शांति के लिए प्रर्थना किया. 
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages