हड़ताल कर रहे कर्मचारियों से पूछे गए स्पष्टीकरण को बताया गलत - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

27 नवंबर 2023

हड़ताल कर रहे कर्मचारियों से पूछे गए स्पष्टीकरण को बताया गलत

मधेपुरा: बीएन मंडल विश्वविद्यालय में 37 दिनों से हड़ताल कर रहे कर्मचारियों ने कुलसचिव द्वारा पूछे गए स्पष्टीकरण को पूरी तरह से गलत बताया है. कर्मचारी नेता अखिलेश्वर नारायण ने कहा कि उन लोगों की बहाली उच्च न्यायालय के न्यायादेश और विभिन्न राजकीय आदेश के आलोक में चयन समिति के माध्यम से हुई है. जिन 42 कर्मियों से स्पष्टीकरण पूछा गया है उन लोगों की बहाली भी चयन समिति के माध्यम से ही हुई है. इन कर्मचारियों के नियोक्ता विश्वविद्यालय प्रशासन हैं. कर्मचारी खुद से बहाल नहीं हुए हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन को यह भी स्पष्ट करना चाहिए कि कर्मचारियों की क्या गलती है. शिक्षा विभाग को नियोक्ता को शो कॉज कर कर्मचारियों से पूछना चाहिए. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों से स्पष्टीकरण पूछा जाना हास्यास्पद है. 

कुलपति और कुलसचिव अगर विश्वविद्यालय को चलाना चाहते हैं तो कर्मचारियों की नियुक्ति संबंधी सभी कागजात को लेकर सरकार के पास लेकर जाना चाहिए. विश्वविद्यालय प्रशासन को कर्मचारियों के पक्ष को सरकार के समक्ष मजबूती से रखना होगा, तभी समस्या का समाधान होगा. बता दें कि विश्वविद्यालय मुख्यालय में कार्यरत 77 कर्मचारी 5 माह से लंबित वेतन भुगतान की मांग को लेकर 19 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. इसी दौरान राज्य सरकार के उच्च शिक्षा निदेशक ने कुलसचिव को पत्र लिखकर 42 कर्मचारियों को शोकॉज करते हुए कार्यमुक्त करने का निर्देश दिया था. इसमें से 5 कर्मचारी की मौत हो चुकी है. उच्च शिक्षा निदेशक के पत्र के आलोक में कुलसचिव ने गुरुवार को पीजी विभागों में कार्यरत 37 कर्मचारियों से शोकॉज पूछा है.

(रिपोर्ट:- मनीष कुमार)

पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages