उपमुख्यमंत्री के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

10 नवंबर 2023

उपमुख्यमंत्री के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन

मधेपुरा: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से बनवाया गया. इसी दौर में राजद महिला प्रदेश उपाध्यक्ष कुमारी विनीता भारती के नेतृत्व में मधेपुरा सदर अस्पताल में रक्तदान शिविर, अस्पताल में भर्ती रोगियों के बीच फल वितरण, महादलित बस्ती में बच्चों के बीच कॉपी, कलम एवं किताब का वितरण कर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का 34वाँ जन्मदिन मनाया. प्रदेश उपाध्यक्ष कुमारी विनीता भारती ने कहा कि आज हमारे नेता बिहार के यशस्वी, गरीबों के मसीहा, युवा दिलों कि धड़कन उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जी के 34 वें जन्मदिवस को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ पूरा बिहार मना रहा है. उसी कड़ी में राजद की मजबूत सिपाहियों के द्वारा मेरे नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जहां मेरे साथ - साथ अन्य कार्यकताओं ने भी रक्तदान किया है. मौके पर अंकित आनंद, ओम यदुवंशी, पुष्पक कुमार, सुसब कुमार, शैलेन्द्र कुमार, दीपक कुमार, मुरारी कुमार यादव, विकास कुमार, सुशील कुमार, विवेक कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे. 
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages