राज्यपाल के नाम कुलसचिव को सौपा ज्ञापन - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

8 नवंबर 2023

राज्यपाल के नाम कुलसचिव को सौपा ज्ञापन

मधेपुरा: राष्ट्रीय लोक जनता दल बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो. अभिषेक कुशवाहा एवं आइसा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य सह विश्वविद्यालय अध्यक्ष अरमान अली एवं आइसा विश्वविद्यालय मीडिया प्रभारी राजकिशोर राज ने सयुंक्त रूप से राज्यपाल को बी.एन.मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा के कुलसचिव डॉ. मिहिर ठाकुर एवं प्रभारी कुलपति डाॅ. राजकुमार सिंह के द्वारा मांग पत्र सौपा. जिसमें उन्होंने बताया कि बी.एन.मंडल विश्वविद्यालय परिसर में पिछले 20 दिन से अनिश्चितकालीन हड़ताल चल रहा है. जिसके कारण मूल प्रमाण पत्र, माइग्रेशन प्रमाण पत्र सहित छात्र हित के कई मुद्दों का निष्पादन नहीं हो पा रहा है. ज्ञात हो कि बीपीएससी द्वारा दूसरी नई शिक्षक बहाली बिहार सरकार द्वारा निकल चुकी है. 

अगर ससमय 86 कर्मचारियों का हड़ताल खत्म नहीं होती है तो सभी शिक्षक अभ्यर्थी, छात्र छात्राओ का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा. इस आन्दोलन से छात्र छात्राओ मे काफी आक्रोश है.साथ ही बीएड सत्र 2020-2022 के 17 छात्रों का रिजल्ट माननीय हाई कोर्ट ने लंबित रखा था जिसका जजमेंट हो चुका है. हाईकोर्ट ने अभिलंब रिजल्ट देने को कहा है. विश्वविद्यालय प्रशासन इस आंदोलन के वजह से रिजल्ट प्रकाशन नहीं कर पा रही है. बीएड के लंबित छात्र छात्राओ के रिजल्ट को अविलंब प्रकाशन किया जाये जिससे सभी नई शिक्षक बहाली मे शामिल हो सके. इस आंदोलन की वजह से सत्र नियमितीकरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. इसलिए छात्र छात्राओ के भविष्य को देखते हुए 86 कर्मचारीयो के मांगों पर पहल करते हुए मूल राशि का भुगतान करते हुए हड़ताल को समाप्त करवाने का आग्रह किया है.
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages