मांगो के आलोक में एक दिवसीय धरना - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

8 नवंबर 2023

मांगो के आलोक में एक दिवसीय धरना

सहरसा: संगीत शिक्षक बहाली हेतु एसटीईटी परीक्षा और BPSC परीक्षा में अनेक बाधा आने से बिहार संगीत योग्यताधारी प्रशिक्षित संघ बिहार के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष मुकेश मिलन ने सभी संगीत प्रशिक्षित अभ्यर्थियों से आह्वाहन किया है कि 9 नंबर 2023 को गर्दनीबाग पटना में प्रदेश स्तरीय एक दिवसीय शांतिपूर्ण धरना कार्यक्रम में भाग लेकर धरना को सफल बनाएं साथ ही महिलाओं की भी अधिक भागीदारी हो. प्रदेश अध्यक्ष मुकेश मिलन ने कहा कि संगीत शिक्षक अभ्यर्थियों के बीपीएससी परीक्षा आवेदन में संगीत प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को संगीत पेपर 1 में 17 एवं पेपर 2 में 8 के अलावा अनिवार्य विषय में भी गलत प्रश्नोत्तर,दस वर्ष उम्र की छूट जो एसटीईटी में दिया गया था और उत्तीर्ण होकर भी BPSC परीक्षा की आश लगाने के बाबजूद BPSC परीक्षा के आवेदन में मौका नहीं दिए जाने, 

EWS का लाभ नहीं दिए जाने, अपियारिंग कंडीडेट को मौका नहीं दिए जाने एवं अनेक बाधाये आने के कारण सात सूत्री मांग का ज्ञापन धरना के माध्यम से मुख्यमंत्री को देंगे. श्री मिलन ने इस प्रदेश स्तरीय धरना को सफल बनाने हेतु बिहार के तमाम संगीत अभ्यर्थियों और संगीत प्रेमियों को पटना आने का आह्वाहन किया एवं कहा कि इस धरना कार्यक्रम में मुख्य रूप से बिहार संगीत योग्यताधारी प्रशिक्षित संघ बिहार के संरक्षक सह पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ब्रजेश मिश्रा एवं संघ के सम्मानित संरक्षक सह बिहार विधान परिषद के सदस्य नवल किशोर यादव के अलावा बिहार के विभिन्न जिला के संगीत अभ्यर्थीगण और संगीत प्रेमी भाग लेंगे. 
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages