मधेपुरा: शनिवार की देर शाम सार्वजनिक बड़ी दुर्गा स्थान के सदस्य कुंदन विक्रम के माध्यम से संकल्प मैत्री फाउन्डेशन के संस्थापक सुनीत साना को पता चला कि भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के केमिस्ट्री विभाग नरेश कुमार के परिचित मनहरा सुखासन मधेपुरा निवासी 85 वर्षीय सचिंद्र प्रसाद यादव को बी पॉजिटिव रक्त की आवश्यकता है. जिसके बाद उन्होंने पेशेंट का सारा डिटेल लेकर संस्था के व्हाट्सएप ग्रुप एवं फेसबुक पेज पर पोस्ट कर रक्त देने की अपील रक्तवीरों से की. कुछ घंटे बाद पोस्ट देखकर शहर के जयपाल पट्टी वार्ड नंबर 14 निवासी रंजीत सिंह के पुत्र ऋषिराज सिंह ने रक्त देने की सहमति जताई. ऋषिराज सिंह ने अपने सारे कामों को विराम लगाते हुए सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक पहुंच रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया.
साथ ही उन्होंने आम जनों से अपील करते हुए कहा कि आप भी किसी शुभ अवसर या अन्य दिन रक्तदान कर किसी जरूरतमंद की जिंदगी बचा सकते हैं. रक्तदान करके देखिए अच्छा लगता है. रक्तदान से बड़ा मानव सेवा कुछ भी नहीं है. रक्तवीर ने कहा आज हम सभी अपने लिए जीवन जी रहे हैं. जीवन जीने का महत्व तो तब है, जब हम दूसरों के लिए कुछ करें. इसका सीधा व सरल माध्यम रक्तदान है. उससे हम दूसरे का जीवन बचा सकते हैं. रक्तदान ही है महादान, दूसरों का जीवन बचाने में सुख मिलता है.
(रिपोर्ट:- गरिमा उर्विशा)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....