मधेपुरा: छात्र राजद बिहार के प्रदेश महासचिव अमृत कुमार अमरकांत ने राज्यपाल को पत्र लिखकर विश्वविद्यालय मुख्यालय के कर्मचारियों के वेतन संबंधी समस्या समाधान की मांग की उन्होंने राज्यपाल को लिखे पत्र में कहा कि विवि मुख्यालय अंतर्गत स्वीकृत एवं रिक्त पदों पर विधिवत नियुक्त एवं अद्यतन कार्यरत कर्मचारियों का वेतन विश्वविद्यालय द्वारा रोक दिया गया इन कर्मियों को मई 2023 तक नियमित भुगतान भी किया गया. पुनः वेतन रोके जाने को लेकर संबंधित 86 कर्मी वर्तमान में 77 कार्यरत कर्मी मजबूर होकर लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर चले गए हैं इन लोगों के हड़ताल पर चले जाने से विश्वविद्यालय का सारा काम ठप है छात्रों को मूल प्रमाण पत्र माइग्रेशन सहित छात्र हित से जुड़े कोई भी काम विवि में संपादित नहीं होने से यहां छात्रों में काफी आक्रोश है.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....