सहरसा: रविवार को रक्तकाली चौसठ योगिनी धाम सहरसा में बिहार संगीत योग्यताधारी प्रशिक्षित संघ बिहार के प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आयोजित हुई जिसमे पुराने समिति को भंग कर नए समिति का गठन हुआ. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जहानाबाद के ब्रजेश मिश्रा ने सहरसा के मुकेश मिलन को बिहार के अध्यक्ष पद का दायित्व देकर त्यागपत्र दिया जिसे बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा तालियों और माला पहनाकर समर्थन दिया गया. प्रदेश अध्यक्ष मुकेश मिलन ने कहा कि आपलोगों ने मुझे जो सम्मान दिया है वो मेरे लिए चिरस्मरणीय है और मैं सत्यनिष्ठा से इस पद की गरिमा को बनाए रखूंगा साथ ही इससे पूर्व भी वर्ष 2011 में संगीत शिक्षकों की बहाली में सरकार से चरणबद्ध सत्याग्रह आंदोलन कर एवं ज्ञापन, धरना और रैलियां निकालकर एतिहासिक सभी माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में सरकार द्वारा पद सृजित करवाकर संगीत शिक्षकों की बहाली कराने का काम किया है. आगे भी इस संगठन के लोग द्वारा सत्याग्रह आंदोलन और संवैधानिक नियमों के तहत ही कार्य किया जाएगा और आशा है जीत भी मिलेगी हमे.
प्रदेश अध्यक्ष मुकेश मिलन ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ब्रजेश मिश्रा और माननीय विधान परिषद के सदस्य नवल किशोर यादव से आग्रह किया कि इस संगठन में अभिभावक के तौर पर संरक्षक पद ग्रहण कर हमे मार्गदर्शन दें, तत्पश्चात दोनो के द्वारा संरक्षक पद स्वीकार करने पर सदस्यों ने तालियों से इसका समर्थन किया. बैठक में संपूर्ण बिहार से आए सैंकड़ों सदस्यों के समक्ष नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा नई प्रदेश कार्यसमिति का गठन किया गया, जिसमे मधेपुरा से मोहम्मद आलम उर्फ मुन्ना को प्रदेश सचिव, सुपौल से जयकृष्ण कुमार को प्रदेश कोषाध्यक्ष, उषा मंडल को प्रदेश महिला प्रमुख, संजीव झा को प्रदेश संयुक्त सचिव, अंगद कुमार को प्रदेश महासचिव, त्रिभुवन कुमार को प्रदेश संगठन मंत्री, नरसिंह कुमार को प्रदेश कार्यकारिणी के सक्रिय सदस्य, सोनू कुमार, उत्तम कुमार, धीरेंद्र कुमार, राहुल कुमार, रूबी कुमारी, अनिल कुमार, संजय प्रेम दीवाना, अभय शर्मा, राकेश कुमार, सुमन कुमार के अलावा पांच निगरानी समिति के सदस्य मनोनीत किए गए, जिसका सभी सदस्यों ने जोड़दार समर्थन किया.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....