मधेपुरा: कला सांस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन मधुबनी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित विद्यालय राज्य स्तरीय रग्बी प्रतियोगिता के लिए मधेपुरा की टीम मधुबनी के लिए रवाना. उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा सह वरीय उपसमाहर्ता निकिता कुमारी ने रवाना करते हुए खिलाड़ियों को शुभकामना दी. जानकारी देते हुए शारीरिक शिक्षण सचिव मधेपुरा जिला कबड्डी संघ अरुण कुमार ने बताया कि 14 बालक वर्ग में अमरजीत कुमार, प्रेम कुमार, अंशु कुमार, अमित कुमार, कुंदन कुमार, आनंद कुमार, अभिषेक आनंद, बिट्टू कुमार, विवेक कुमार, आदित्य कुमार दल प्रभारी के रुप शारीरिक शिक्षा स्वास्थ्य अनुदेशक मिथुन कुमार,
अंडर 17 बालक वर्ग में विशाल कुमार, शंकर कुमार, शिव कुमार कुमार इरशाद आलम, अंशु कुमार दिव्या ज्योति, करण कुमार, सुंदरण कुमार, अभिमन्यु कुमार, सूरज कुमार, सौरभ कुमार, दल प्रभारी के रुप शारीरिक शिक्षा स्वास्थ्य अनुदेशक राजु कुमार, अंडर-19 बालक वर्ग में रोहित कुमार, प्रियांशु कुमार, करण कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, दिव्यांशु कुमार, भास्कर कुमार, सुधांशु कुमार, शिवम कुमार, प्रेमजीत राजकुमार, मनीष कुमार, हरजीत सिंह, आदित्य कुमार मिलन को शामिल किया गया है. दल प्रभारी के रुप में रीतेश कुमार है.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....