कबड्डी में कई खिलाड़ियों का हुआ चयन - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

10 नवंबर 2023

कबड्डी में कई खिलाड़ियों का हुआ चयन

मधेपुरा: गुरुवार को बी. पी. मंडल इंडोर स्टेडियम में भारत सरकार के महत्वाकांक्षी योजना अंतर्गत खेलो इंडिया स्मॉल सेंटर के तहत् कबड्डी खेल विधा की चयन प्रक्रिया संपन्न हुई. इस चयन प्रक्रिया में जिले के विभिन्न विद्यालयों के लगभग 200 छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया. इस चयन प्रक्रिया में कबड्डी प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षुओं का चयन बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा प्रतिनियुक्त खेलो इंडिया के कोच श्री राज कुमार साहनी द्वारा किया गया. इस चयन प्रक्रिया में 30 प्रशिक्षु खिलाड़ियों का चयन किया गया जिसे खेलो इंडिया के प्रशिक्षक के द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा, ताकि मधेपुरा जिले के खिलाड़ी राज्य, राष्ट्र एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें. यह सेंटर गैर आवासीय होगा एवं प्रशिक्षण की अवधि सप्ताह में 6 दिन सुबह 6:00 बजे से 9:00 तक एवं शाम 4:00 बजे से 7:00 बजे तक होगी. 

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा प्रतिनियुक्त खेलो इंडिया के प्रशिक्षक द्वारा बी.पी मंडल इंडोर स्टेडियम में दिया जाएगा. चयन प्रक्रिया को सफल बनाने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं सचिव जिला कबड्डी संघ श्री अरुण कुमार द्वारा खिलाड़ियों की सहभागिता कराने हेतु सहयोग दिया गया. चयन प्रक्रिया के क्रियान्वयन एवं संचालन के लिए कार्यालय लिपिक विनय कुमार, कार्यपालक सहायक रत्नेश कुमार, शारीरिक शिक्षक, रितेश कुमार, बंटी कुमार ,जया भारती, प्रियरंजन कुमार आदि उपस्थित हुऐ. 
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages