बैठक की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष पूर्व प्रति कुलपति प्रो के के मंडल ने कहा कि यह विचार मंच भूपेंद्र बाबू के विचारों को आमजन के बीच में ले जाने और समाजवादी चिंतकों को एक मंच पर ला मंथन का अवसर देता है. आगामी जयंती समारोह में भूपेंद्र बाबू से जुड़े एवम् समाजवादी विचारधारा के हितैषी हस्तियों को अधिक से अधिक जोड़ने का प्रयास किया जाएगा. इसकी तैयारी अभी से ही शुरू कर दी गई है. बैठक में संयुक्त सचिव सह युवा सृजन क्लब के महासचिव हर्ष वर्धन सिंह राठौर के प्रस्ताव पर विचार मंच ने भूपेंद्र बाबू से जुड़े युवा सृजन पत्रिका के विशेष अंक प्रकाशन का भी निर्णय लिया. बैठक में कार्यकारिणी के वरीय सदस्य प्रो सच्चिदानंद यादव, प्रो शचींद्र, कोषाध्यक्ष प्रो आलोक कुमार, विनीता भारती, हर्ष वर्धन सिंह राठौर, विकास कुमार ने जयंती समारोह को लेकर महत्वपूर्ण सलाह दी.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....