पीएम श्री कार्यक्रम के अंतर्गत तबला वादन का प्रशिक्षण - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

20 दिसंबर 2023

पीएम श्री कार्यक्रम के अंतर्गत तबला वादन का प्रशिक्षण

सिंहेश्वर: जिले के मनहरा सुखासन स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में पीएम श्री कार्यक्रम स्पिक मैके अंतर्गत तबला वादन का प्रशिक्षण दिया गया. यह प्रशिक्षण जिले युवा प्रसिद्ध तबला वादक ओम आनंद के द्वारा दिया गया. उन्होंने विद्यालय के बच्चों को तबले के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी. इससे पूर्व विद्यालय के प्राचार्य श्रीकांत सिंह ने पुष्पगुच्छ देकर विद्यालय परिसर में स्वागत किया. तत्पश्चात ओम आनंद के द्वारा वाद्य के प्रकार, अवनद्ध वाद्य में तबला का स्थान, विभिन्न तबला के घराने की विशेषता, तबला की उत्पत्ति एवं प्रसिद्ध तबला वादक के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई. उनके द्वारा तीनताल में स्वतंत्र वादन में कायदा, टुकड़ा, परन और चक्रदार तिहाई प्रस्तुत किया गया. जबकि उनके साथ हारमोनियम पर संगति आलोक कुमार ने किया. कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के संगीत अध्यापक विभूति विशाल के द्वारा किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षक, छात्र-छात्राएँ सहित स्थानीय लोगों ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया. 
(रिपोर्ट:- मिथिलेश कुमार, 7903063672)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages