एकाएक बढ़ती ठंड में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

31 दिसंबर 2023

एकाएक बढ़ती ठंड में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण

मधेपुरा: मौसम में अचानक बदलाव के बाबत जिले में बढ़ते ठण्ड व शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए पूर्व पार्षद सह सामाजिक कार्यकर्त्ता ध्यानी यादव एवं वार्ड नं-14 की पूर्व पार्षद प्रत्याशी समाजसेविका रवीना कुमारी के द्वारा वार्ड नं-14 में गरीब, लाचार, निःसहाय, बुजुर्ग विधवा महिलाओं एवं जरूरतमंद लोगों के घर जाकर अपने हाथों से कम्बल वितरण किया. पूर्व पार्षद ध्यानी यादव ने कहा कि अचानक ठण्ड बढ़ने के कारण गरीब, बेबस लाचार लोगों का घर से निकलना दुर्भर हो गया है. बढ़ते शीतलहर के प्रकोप से खासकर बुजुर्गों को काफी कठिनाई होती है, ऐसे में मेरा एक छोटा सा प्रयास यथा शक्ति तथा भक्ति जहाँ तक संभव होता है हमेशा गरीब-लाचार लोगों की सेवा में लगा रहता हूँ. 
इस ठण्ड में गर्म वस्त्र के आभाव में न जाने कितने लोगकाल के गाल में समा जाते हैं. मौके पर वार्ड नं-14 की पूर्व पार्षद प्रत्याशी समाजसेविका रवीना कुमारी ने कही कि बढ़ते ठण्ड को देखते हुए जहाँ तक संभव हो पायेगा हमलोगों को जरूरतमंद लोगों घर तक गर्म वस्त्र व कम्बल पहुंचाएंगे. मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है. हम आप सबों से भी अपील करते है जहाँ तक संभव हो इस शीतलहर में गरीब,लाचार, जरुरतमंदों की मदद जरुर करें. इस मौके पर अशोक ठाकुर पूर्व बैंक अधिकारी, अमित कुमार शिक्षक, अनिषा भारती, रूबी देवी, दिवाकर कुमार, विन्देश्वरी यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

(रिपोर्ट:- ईमेल)

पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages