मत्स्य सेवा केंद्र का शुभारंभ, किसानों को मिलेगी लाभ - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

10 फ़रवरी 2024

मत्स्य सेवा केंद्र का शुभारंभ, किसानों को मिलेगी लाभ

मधेपुरा: जिले में मत्स्य पालन को बढ़ावा देने और लोगों को इस रोजगार से जोड़ने के लिए मत्स्य फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड (मत्स्य सेवा केंद्र) मधेपुरा सिंहेश्वर मुख मार्ग पर खोला गया है. जिसका उद्घाटन जिला मत्स्य पधाधिकारी जय शंकर ओझा, स्टेट कॉर्डिनेटर पी० डब्लू० सी० निरंजन कुमार, जिला कॉर्डिनेटर डॉ सरोज कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया गया. इससे पहले सभी आगंतुक अतिथियों को शॉल व गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया.
मौके पर जिला मत्स्य पदाधिकारी जयशंकर ओझा ने किसानों को संबोधित किया और उन्हें मत्स्य सेवा केंद्र से उपलब्ध होने वाली सुविधाओं की जानकारी दी. उन्होंने सभी सरकारी सहायता प्राप्त मत्स्य किसानों को भी मधेपुरा मत्स्य प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड से जोड़ने को कहा. सरकार के द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाओं की जानकारी दी एवम उनपर विशेष चर्चा किया. मौके पर कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर मुरलीधर यादव, वाइस चेयरमैन ई. नीतीश कुमार, पवन यादव, शैलेंद्र कुमार, सीआरपी राजीव कुमार, अकाउंटेंट राजनंदनी कुमारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे. 
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....



Post Bottom Ad

Pages