बिहारीगंज: थाना क्षेत्र के मधुकरचक पंचायत में परमानंदपुर से पुलिस ने गुप्त सूचना पर हथियार के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उदाकिशुनगंज एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि अपराधी नकुल यादव उर्फ मिथलेश और सुमित कुमार हथियार और गोली के साथ एक मकान में सोया हुआ है. इन दोनों के खिलाफ बिहारीगंज थाना में लूट, हत्या, आर्म्स एक्ट समेत कई संगीन मामलों में मुकदमा दर्ज है. वहीं नकुल यादव के खिलाफ नवगछिया थाना में भी मुकदमा दर्ज है.
इसके बाद थानाध्यक्ष अमित रंजन ने शुक्रवार की देर रात छापेमारी कर इन दोनों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान परमानंदपुर निवासी रामकुमार यादव का बेटा नकुल यादव और लक्ष्मीपुर लालचंद पंचायत के पकिलपार निवासी मानिकचंद यादव का बेटा सुमित कुमार के रूप में की गई. इनके पास से दो देसी कट्टा, एक मास्केट, आठ जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया गया है. दोनों अपराधी का मेडिकल जांच कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
(रिपोर्ट:- सोनू कुमार)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....