डेस्क: शनिवार को राजधानी के होटल मौर्या में स्वाधीनता पार्टी ने अपना प्रथम स्थापना दिवस समारोह मनाया. इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अमर शंकर प्रभात, उपाध्यक्ष संजय गुप्ता, सचिव राजेश कुमार, कोषाध्यक्ष राजीव कुमार के अलावा झारखंड कमेटी के अध्यक्ष कुंदन कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष संदीप विवेक, प्रवीण कुमार की उपस्थिति खास रही. सेन्ट्रल कोर कमेटी से जुड़े कई पदाधिकारी भी बैठक में मौजूद रहे. बैठक में आगे की रणनीति बनायी गई कि कैसे अपनी राजनीति ताकत बढ़ानी है. राष्ट्रीय अध्यक्ष अमर शंकर प्रभात ने इस अवसर पर कहा कि हम अपनी पार्टी की प्रथम वर्षगांठ मना रहे हैं. पार्टी बनाने का हमारा उद्देश्य रहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के बनाए संविधान की रक्षा की जाए और उसके अनुरूप बेहतर समाज बनाया जाए. निचले तबके पर जो बहुसंख्यक आबादी है उनको राजनीति की मुख्य धारा से जोड़ा जाए.
उन्होंने कहा कि हमारा फोकस राजनीति पर सबसे अधिक इसलिए है कि राजनीति समाज को सबसे अधिक प्रभावित करती है. यह मुक्ति का मार्ग प्रशस्त करती है. हमें आगे बढ़कर अपनी उपस्थिति विधायिका में दमदार तरीके से दर्ज करानी होगी. यह कानून बनाने वाली संस्था है. उन्होंने कहा कि बिहार में होने वाले उपचुनाव, अगले साल होने वाले विधान सभा चुनाव और इस साल झारखंड विधान सभा चुनाव हम लड़ेंगे और अपनी ताकत दिखाएंगे. अभी बिहार में चार सीटों पर होने वाले उपचुनाव पर हमारा फोकस है. बिहार में विधान सभा चुनाव में हमारा गठबंधन किससे होता है यह अपनी शर्तों के अनुसार हम देखेंगे. हम शहरी क्षेत्र से उम्मीदवार जरूर खड़ा करेंगे क्योंकि बनिया या वैश्य जाति की सर्वाधिक संख्या शहर में ज्यादा है.
उपाध्यक्ष संजय गुप्ता और सचिव राजेश कुमार ने कहा कि बनिया समाज अब नहीं ठगा जाएगा. हम अपनी लड़ाई खुद लड़ेंगे और राजनीति में अपनी पहचान बढ़ाएंगे. प्रवीण कुमार ने कहा कि बनिया समाज ने समाज को काफी कुछ दिया है. राजनीति को भी ताकत दी है. लेकिन अब जरूरत इस बात की है कि हम अपनी असली ताकत को पहचानें और उसी के साथ खड़े हों जो हमारे बारे में सोचता है. शहरी वोटर्स पर हमारी सबसे अधिक फोकस है.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....