नेशनल वुशु प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने जीता पदक, लोगों ने दी बधाई - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

22 जून 2024

नेशनल वुशु प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने जीता पदक, लोगों ने दी बधाई

मधेपुरा: सीवान में 18 से 20 जून तक आयोजित होने वाले 14वीं बिहार स्टेट सब जूनियर-सीनियर (बालक एवं बालिका) चैम्पियनशिप 2024 में मधेपुरा से विभिन्न आयु वर्ग के 6 प्रतिभागियों ने भाग लिया. इसमें मधेपुरा के दो प्रतिभागियों ने वुशु में मेडल प्राप्त किया है. इसमें सब जूनियर 20 किग्रा में मयंक राज ने रजत पदक प्राप्त किया. जबकि जूनियर 48 किग्रा भार वर्ग में ब्रजनंदन कुमार ने कांस्य पदक प्राप्त किया. दोनों मेडल जीतने वाले प्रतिभागियों को वुशु संघ के संरक्षक पंकज कुमार यादव, अध्यक्ष राहुल कुमार यादव, सचिव विवेक कुमार ने शनिवार को मेडल और प्रमाण-पत्र प्रदान कर उत्साहवर्धन किया. 

मौके पर वुशु संघ के अध्यक्ष सह अधिवक्ता राहुल यादव ने कहा कि वुशु का यह पदक मधेपुरा के बच्चों में खेल के प्रति उत्साह बढ़ाने का काम करेगा. उन्होंने कहा कि अब खेल के माध्यम से बच्चे अपने भविष्य को बेहतर बना सकते हैं. हाल ही में राज्य सरकार की ओर से वुशु के 22 खिलाड़ियों को विभिन्न सरकारी सेवाओं में नौकरी दी गई है. वहीं वुशु संघ के सचिव विवेक कुमार और संरक्षक पंकज यादव ने कहा कि अब खेल बच्चों के स्वास्थ्य और भविष्य दोनों के लिए जरूरी हो चुका है. उन्होंने कहा कि वुशु स्वास्थ्य के लिए भी काफी लाभदायक खेल है. साथ ही लोगों ने दोनों खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की.
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages