नीट रिजल्ट में धांधली के खिलाफ प्रदर्शन - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

11 जून 2024

नीट रिजल्ट में धांधली के खिलाफ प्रदर्शन

मधेपुरा: ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने सोमवार को नीट रिजल्ट में हुए धांधली के खिलाफ टीपी कॉलेज गेट पर एनटीए और केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. आइसा जिला सचिव पावेल कुमार ने कहा कि नीट के रिजल्ट में हुई धांधली को लेकर पूरे देश में आइसा की ओर से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि एग्जाम के शुरू होने से पहले ही 5 मई को क्वेश्चन आउट हो गया था, जिसकी शिकायत पटना के थाना में की गई थी. इस मामले में कुछ लोगों को पकड़ा भी गया था, लेकिन नेता ने कहा कि कोई क्वेश्चन आउट नहीं हुआ है. जब परिणाम आया तो सब को चौंका दिया. पहली बार ऐसा हुआ की फर्स्ट रैंक पर 67 विद्यार्थी है. ऐसा पहले कभी भी किसी परीक्षा में नहीं हुआ था. 

उन्होंने कहा कि सरकार इस परीक्षा को रद्द कर दोबारा परीक्षा आयोजित करवाएं. आइसा जिलाध्यक्ष सन्नी कुमार ने कहा कि नेता हमेशा विवादों में रहा है. ऐसे एजेंसी को किस आधार पर सरकार परीक्षा लेने को देती है. केंद्र सरकार और बिहार सरकार शिक्षा माफिया को बचाने का काम कर रही है. हाल ही में बिहार पुलिस और शिक्षक भर्ती परीक्षा में भी एग्जाम से पहले क्वेश्चन लीक हो गया था. सरकार इस मुद्दा पर चर्चा तक नहीं करती है. छात्रों की उम्मीद को शिक्षा माफिया तोड़ देते हैं, जिससे छात्र गलत कदम उठाने को मजबूर हो जाते हैं. वहीं इंकलाबी नौजवान सभा के जिला संयोजक कृष्ण कुमार ने कहा कि नीट का रिजल्ट 14 जून को आना था, लेकिन गलती छुपाने के लिए लोकसभा चुनाव के काउंटिंग के दिन रिजल्ट जारी कर दिया गया. इससे साफ स्पष्ट होता है कि परीक्षा में धांधली हुई है. मौके पर राजकिशोर, मधुसूदन, रणवीर कुमार, मनीष कुमार, उज्वल कुमार, नवीन कुमार, राजू कुमार, विकास कुमार आदि मौजूद थे.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages