बेगूसराय: फिल्में रंग बैनर के तले बनी वेबसीरीज "खुट्टा" ज़ल्द ही रिलीज होगी. वेबसीरीज खुट्टा समाज के ज्वलंत समसामयिक मुद्दों पर बनी है. समाज मे हमेशा कुछ न कुछ घटनाएं होती रहती है, जिसमें से सबसे महत्वपूर्ण घटना ज़मीनी विवाद है. खुट्टा इसी के इर्द गिर्द घूमती हुई कहानी है. जिसका लेखन व निर्देशन मध्यप्रदेश नाट्य विद्यालय से पासआउट, साइकिल थिएटर के लिए वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज़ करवा चुके रंगकर्मी शशिकान्त कुमार ने किया है. शशिकान्त ने बताया कि यह फ़िल्म हर घर की या यूं कहें कि घर-घर की कहानी है. उन्होंने संक्षिप्त में बताया कि कहानी ज़मीनी विवाद से जुड़ी है. यह वेबसीरीज सभी वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाया गया है, और हर किसी को पसंद आयेगा, क्योंकि ज़मीन से जुड़ी कहानी है. शशिकांत ने बताया कि कहानी का प्रस्तुतिकरण बिल्कुल नया है, इसलिए यह अधिक से अधिक पसंद किया जायेगा. शशिकान्त इससे पहले शार्ट फ़िल्म एचटूओ का निर्देशन कर चुके हैं एवम मुक्ति, अगवा, मास्टर की क्लास, साइको प्रिंस में अभिनय भी कर चुके हैं. वेबसीरीज खुट्टा में भी शशिकान्त अभिनय करते हुए दििखाएगें. इसके बारे में विशेष कुछ बताने से उन्होंने अभी मना किया है.
वेबसीरीज को प्रोड्यूस अंगिका के कवि व साहित्यकार श्यामाकांत ठाकुर ने किया है. सिनेमेटोग्राफी रितेश रंजन ने किया है. इन्हें अंतर्राष्ट्रीय फोटोग्राफी पुरस्कार, 7वाँ 35 पुरस्कार, पिक्स्टा फोटोग्राफी, स्नैप इंडिया, कलाकारी महोत्सव प्रकृति में सर्वश्रेष्ठ फोटोग्राफी, सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है. इनकी ललित कला अकादमी, दिल्ली में कई तस्वीरें प्रदर्शित की गई है. वेबसीरीज खुट्टा की एडिटिंग मूवीमेक्स प्रोडक्शन के संस्थापक माया एकेडमी ऑफ एडवान्स क्रिएटिविटी इंस्टिट्यूट सिलीगुड़ी से पासआउट राजन देवा ने किया है, साइलेंट ट्रुथ, ज़िला बेगूसराय, एचटूओ, डॉक्यूमेंट्री आदि का भी एडिटिंग इन्होंने पूर्व में किया है. साथ ही फ़िल्म में मुख्य भूमिका में अभिनय करते हुए भी नज़र आयेंगे. संगीत निर्देशन एरीना मल्टीमीडिया इंस्टिट्यूट कोलकाता से पास आउट कृष्णा म्यूजिक एंड मूवी के संस्थापक शम्भू साधारण ने किया हैै. पूर्व में प्रसिद्ध भोजपुरी फ़िल्म लव के सौदा, कथा सिंघेश्वर धाम की, आज का सच, महादेव तेरी शक्ति अपार, आदि का संगीत निर्देशन कर चुके हैं. प्रोडक्शन डिज़ाइन फ़िल्म भोर में अभिनय कर चुके शिवकांत कुमार ने किया.
फ़िल्म में अभिनेता के रूप में चर्चित हिंदी वेबसीरीज खाकी द बिहार चैप्टर में अभिनय कर चुके मध्यप्रदेश नाट्य विद्यालय से पासआउट समीर चंद्रा, हिंदी वेबसीरीज खाकी द बिहार चैप्टर, फीचर फिल्म क्रिकेट, पी से प्यार-एफ से फरार में अभिनय कर चुके अभिषेक कुमार, डिपार्टमेंट ऑफ इंडियन थिएटर पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से उतीर्ण अभिनेता बिपिन कुमार, रंगकर्मी कविता कुमारी, आरोही शर्मा, प्रमोद महतों, राजन देवा, रामजन्म चतुर्वेदी, रंगदर्शन आर्ट ग्रुप से प्रशिक्षित शिवम कुमार, गुलशन कुमार, प्रियांशु कुमार ने अपने शानदार अभिनय से वेबसीरीज में चार चाँद लगा दिया है. फ़िल्म निर्देशक शशिकान्त ने बताया कि वेबसीरीज खुट्टा ज़ल्द ही फिल्में रंग यूट्यूब एवम शशिकान्त कुमार फेसबूक पेज पर रिलीज किया जायेगा उससे पहले ट्रेलर रिलीज किया जायेगा.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....