मधेपुरा: आईआईटी एडवांस परीक्षा- 2024 में प्रथम प्रयास में ही मधेपुरा जिले के मधैली बाजार (शंकरपुर प्रखंड) के निवासी आईआईटीयन पिता दौलत कुमार एवं विदुषी मां श्वेता कुमारी के पुत्र आर्यन कुमार ने अपनी सफलता का परचम लहराकर जिले को गौरवान्वित किया है. विभिन्न महकमों से उन्हें एवं उनके माता-पिता को भी बधाइयां मिल रही है. इसी बीच समाजसेवी-साहित्यकार डॉ. भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी ने भी बधाई देते हुए बताया कि उनके द्वारा वर्षों से चलाए जा रहे कार्यक्रम "जो करेंगे मधेपुरा को गौरवान्वित, डॉ. मधेपुरी करेंगे उन्हें सम्मानित" के तहत आर्यन को भारतरत्न डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की दसवीं पुण्यतिथि के अवसर पर 27 जुलाई 2024 को टीपी कॉलेज के सभागार में सारस्वत सम्मान से सम्मानित किया जाएगा.
डॉ. मधेपुरी ने भी आर्यन के पिताश्री दौलत कुमार जो इंडियन रिवेन्यू सर्विस चंडीगढ़ में कार्यरत हैं तथा उनकी विदुषी मां श्वेता कुमारी को भी बधाई दी है. ज्ञातव्य हो कि आर्यन ने प्रथम प्रयास में ही समस्त भारत में 2666वाँ रैंक प्राप्त कर अपने गांव मधैली व जिला मधेपुरा को गौरवान्वित किया है. यह भी किआर्यन ने 2024 में ही 12वीं की परीक्षा में 95% अंक लाकर आईआईटी एडवांस 2024 में ही यह रैंक लाया है.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....