श्रीनगर में शोध-पत्र प्रस्तुत करेंगे डॉ. सुधांशु - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

9 जून 2024

श्रीनगर में शोध-पत्र प्रस्तुत करेंगे डॉ. सुधांशु

मधेपुरा: अखिल भारतीय दर्शन परिषद् का 68 वाँ वार्षिक अधिवेशन 10-12 जून तक कश्मीर विश्वविद्यालय, कश्मीर में होने जा रहा है. इसमें ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सुधांशु शेखर भी भाग लेंगे. वे वहां राष्ट्रवाद: गाँधी-अंबेडकर विषय पर अपना शोध-पत्र प्रस्तुत करेंगे. डॉ. शेखर ने बताया कि अधिवेशन में दर्शन परिषद्, बिहार का एक शिष्टमंडल भी शामिल होगा. इसमें अध्यक्ष प्रो. पूनम सिंह, उपाध्यक्ष प्रो. शैलेश कुमार सिंह, महासचिव डॉ. श्यामल किशोर, संयुक्त मंत्री प्रो. किस्मत कुमार सिंह, डॉ. अवधेश कुमार सिंह एवं डॉ. सुधांशु शेखर तथा दार्शनिक अनुगूंज के प्रकाशक डॉ. नीरज प्रकाश के नाम शामिल हैं. डाॅ. शेखर ने बताया कि इस अधिवेशन की चिंतनधारा 'कश्मीर शैव दर्शन एवं सूफीवाद' है. इसके प्रधान सभापति प्रो. ई. आर. मठवाले (महाराष्ट्र) होंगे. इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. जटाशंकर, राष्ट्रीय सचिव प्रो. जे. एस. दुबे सहित कई गणमान्य दार्शनिकों की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी. 
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages