गुरू-शिष्य परम्परा पर 21 को कार्यक्रम - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

16 जुलाई 2024

गुरू-शिष्य परम्परा पर 21 को कार्यक्रम

मधेपुरा: आगामी 21 जुलाई (रविवार) को गुरू पूर्णिमा के शुभ अवसर पर ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में गुरू-शिष्य परम्परा को केंद्र में रखकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि राज्यपाल सचिवालय के निदेशानुसार विश्वविद्यालय से प्राप्त पत्र के आलोक में महाविद्यालय को जिला स्तरीय नोडल महाविद्यालय बनाया गया है. तदनुसार ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय में जिले के सभी अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालयों के साथ समन्वय बनाकर कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार करने हेतु प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को अपराह्न 12:30 बजे से शिक्षक प्रकोष्ठ में एक बैठक का आयोजन किया गया है. इस बैठक में महाविद्यालय में संचालित सभी सामान्य तथा प्रोफेशनल एवं वोकेशनल पाठ्‌यक्रमों के सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य है.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages