स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर किया वृक्षारोपण - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

13 जुलाई 2024

स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर किया वृक्षारोपण

मधेपुरा: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (एबीवीपी) के 76वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर एबीवीपी, मधेपुरा द्वारा आयोजित साप्ताहिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसके निमित्त शुक्रवार को बीएनएमयू के प्रशासनिक परिसर में पौधारोपण किया गया. इस अवसर पर कुलपति प्रो. बी. एस. झा ने कहा कि मानव अस्तित्व को बचाने के लिए प्रकृति-पर्यावरण का संरक्षण एवं संवर्धन जरूरी है. कुलसचिव डॉ. बिपिन कुमार राय ने कहा कि परिषद् द्वारा समय-समय पर सामाजिक, सांस्कृतिक एवं पर्यावरणीय मुद्दों को लेकर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन सराहनीय है. 


इस अवसर पर पूर्व डीएसडब्ल्यू डॉ. राजकुमार सिंह, विकास पदाधिकारी डॉ. ललन प्रसाद अद्री, उपकुलसचिव (स्थापना) डॉ. शंकर मिश्रा, उपकुलसचिव (पंजीयन) डॉ. अमरेंद्र कुमार, सीनेटर डॉ. रंजन यादव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अमोद आनंद, विभाग प्रमुख सौरव कुमार, नगरमंत्री अंकित आनंद आदि उपस्थित थे. नगर अध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि एबीवीपी के स्थापना दिवस के निमित्त 9-15 जुलाई तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. मंगलवार को नूतन-पुरातन कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ तथा शुक्रवार को पौधारोपण किया गया. आगे अभी मैराथन दौड़ एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी प्रस्तावित है.

(रिपोर्ट:- ईमेल)

पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages